Maiya Samman Yojana को लेकर आया ताजा अपडेट, 2.85 लाख महिलाओं को मिली खुशखबरी; इस दिन खाते में आएंगे 7500 रुपये
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है। इस योजना के तहत पलामू जिले के 87776 लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। डाटा मिलान में 86621 लाभार्थियों का डाटा डुप्लीकेट पाया गया है जबकि 1155 लाभार्थियों की उम्र 51 वर्ष से अधिक पाई गई है। इस योजना का लाभ अब पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते में छह मार्च से राशि भेजी जाएगी।
लाभुकों के बैंक खाते में एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की राशि कुल 7500 रुपये भेजी जाएगी। लेकिन इस बार मंईयां सम्मान योजना से पलामू जिले के 2,85,161 लाभुक ही लाभान्वित होंगे।
पहले योजना का लाभ योजना की वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता था। लेकिन अब योजना का लाभ पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के माध्यम से दिया जाएगा।
योजना के लाभ से वंचित होंगे 86,621 लाभुक सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री मंईयां समान योजना के लाभुकों के डाटा पीएफएमएस से मिलान किया गया है। इसमें 86,621 लाभुकों का डाटा डुप्लीकेट की श्रेणी में चला गया है।
इतने लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक
भौतिक सत्यापन में 1155 लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक पाई गई। इस कारण पलामू जिले के 87,776 लाभुकों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
बताते चलें कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 3,72,937 लाभुकों को 2500-2500 रुपये बैंक खाता में भेजा गया था।
इसके पहले अगस्त माह में 2,71,770, सितंबर माह में 3,41,895, अक्टूबर माह में 3,49,318 व नवंबर माह में 3,56,724 लाभुकों को 1500-1500 रुपये बैंक खाता में भेजा गया था।
पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ योजना के वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता था। लेकिन अब योजना का लाभ पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा रहा है। इस कारण मंईयां समान योजना के लाभुकों का डाटा पीएमएफएस से मिलान किया गया। जिसमें 86,621 लाभुकों का डाटा डुप्लीकेट की श्रेणी में चला गया है। जबकि भौतिक सत्यापन में 1155 लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक मिली। इस कारण पलामू जिले के 87,776 लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।- विक्रम आनंद, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग
आधी आबादी का सशक्तीकरण
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है।
जैसा की उम्मीद थी, बजट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए बड़ी राशि कुल 13,363.36 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। यह राशि कई अन्य विभागों के लिए बजट में निर्धारित राशि से अधिक है।
वहीं, सर्वजन पेंशन के लिए भी बड़ी राशि का प्रविधान किया गया है। इन दोनों योजनाओं से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाएं लाभान्वित होंगी।
सर्वजन पेंशन के लिए 3,850.66 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव किया गया है। कह सकते हैं कि इन दोनों योजनाओं के आगे अन्य विभागों की चमक फीकी है।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
वहीं, सर्वजन पेंशन के तहत लगभग 34 लाख लाभुकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन दी जाती है। केंद्र के सहयोग से संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन आदि के लिए भी 1,449.26 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है।
चार लाख गर्भवती महिलाओं को मातृ किट देने के लिए भी 60 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है। कामकाजी गर्भवती महिलाओं को प्रति लाभुक पांच हजार रुपये की दर आर्थिक सहायता देने के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रविधान भी बजट में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।