Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: KYC Update के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल, पुलिस ने पकड़ा तो उड़ गए होश

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 08:29 PM (IST)

    झारखंड में साइबर फ्रॉड करने वालों पर साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने केवाइसी अपडेट के नाम पर ग्राहकों को विभिन्न बैंकों का फर्जी लिंक भेजकर चूना लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए झारखंड पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल बनाया है।

    Hero Image
    Jharkhand Crime: KYC Update के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल

    राज्य ब्यूरो, रांची। सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने केवाइसी अपडेट के नाम पर ग्राहकों को विभिन्न बैंकों का फर्जी लिंक भेजकर चूना लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

    गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी गोरैया बिगहा निवासी प्रिंस राज, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धनगांव निवासी सुमित कुमार व जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देओल्बरी बनकटी निवासी उमेश कुमार रजक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से नौ मोबाइल, एक राउटर, एक टैबलेट, नौ सिमकार्ड, 10 डेबिट कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड, एक बेसिक पेमेंट कार्ड व कांड से संबंधित डेट की बरामदगी हुई है।

    रियल टाइम मॉनीटरिंग में पकड़े गए तीनों

    साइबर अपराध की रोकथाम के लिए झारखंड पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल की मदद से वैसे मोबाइल नंबरों की रियल टाइम मॉनीटरिंग होती है, जिनकी शिकायत गृह मंत्रालय से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर आम जनता ने साइबर ठगी के विरुद्ध की होती है।

    यही प्रतिबिंब पोर्टल सहायक बना, जिसके माध्यम से साइबर अपराध थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। ये साइबर अपराधी एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एसबीआइ, पीएनबी के केवाइसी अपडेट के लिए बैंकों के खाता धारकों को इंटरनेट बैंकिंग के एप का फर्जी एप जैसे आइसीआइसीआइ एप, एचडीएफसी एप, एसबीआइ एप व फर्जी वेबसाइट का लिंक एसएमएस भेजकर ग्राहकों को ठग रहे थे।

    जब आम लोग सहायता के लिए उक्त लिंक पर क्लिक करते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग का फर्जी एप उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है। जब लोग उस एप को ओपन करते हैं तब साइबर अपराधी उनके डेटा को हैक कर लेते हैं।

    इस तरह के मैसेज भेजते हैं साइबर अपराधी

    डियर एसबीआइ कस्टमर, योर एकाउंट वील बी ब्लाक्ड टूडे, प्लीज सेल्फ केवाईसी फार पैन कार्ड, अपडेट लागइन, योनो नेटबैंकिंग, क्लिक हियर, लिंक एचटीटीपीएस://बीट डाट ली/केसीसी अंडर स्कोर एसबीआइ अंडर स्कोर सबमिट।

    ये भी पढ़ें-

    Ameesha Patel: अमीषा पटेल ब्याज सहित पैसे लौटाने को तैयार, 2.50 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

    Lalu Yadav का सिपाही Modi की तरफ से लड़ेगा 'जंग'? झारखंड में कभी भी पलट सकती है बाजी