Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ameesha Patel: अमीषा पटेल ब्याज सहित पैसे लौटाने को तैयार, 2.50 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 08:01 PM (IST)

    न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में चेक बाउंस के आरोपों का सामना कर रही अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। कहा गया कि अमीषा पटले शिकायतकर्ता से समझौता करने को तैयार हो गई हैं और 2.50 करोड़ रुपये ब्याज के साथ देने पर सहमति जताई है।अदालत ने अमीषा पटेल के बयान के लिए सात मार्च की तिथि निर्धारित की है।

    Hero Image
    Ameesha Patel: अमीषा पटेल ब्याज सहित पैसे लौटाने को तैयार, 2.50 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

    राज्य ब्यूरो, रांची। न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में चेक बाउंस के आरोपों का सामना कर रही अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। कहा गया कि अमीषा पटले शिकायतकर्ता से समझौता करने को तैयार हो गई हैं और 2.50 करोड़ रुपये ब्याज के साथ देने पर सहमति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि अमीषा पटेल शिकायतकर्ता को 2.75 करोड़ रुपये पांच किस्तों में देने को तैयार है। मामले में अंतिम स्तर की बातचीत जारी है। इस पर शिकायतकर्ता के वकील बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने कहा कि अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर समझौता आवेदन पर हस्ताक्षर करना होगा।

    इसके बाद अदालत ने अमीषा पटेल के बयान के लिए सात मार्च की तिथि निर्धारित की है। बता दें कि मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होने के बाद अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर का बयान दर्ज किया जाना है। इसके लिए दोनों को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान दर्ज करना है।

    क्या है पूरा मामला

    फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को ढाई करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने अमीषा पटेल से पैसे वापस मांगे। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया।

    इसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में समर्पण किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।

    ये भी पढ़ें-

    Lalu Yadav का सिपाही Modi की तरफ से लड़ेगा 'जंग'? झारखंड में कभी भी पलट सकती है बाजी

    Lok Sabha Elections: BJP के सहयोगी दल को झारखंड में बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ दिया पार्टी का साथ