Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: BJP के सहयोगी दल को झारखंड में बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ दिया पार्टी का साथ

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:12 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। उसके पहले सभी दलों में नेताओं के पाला बदलने की गति भी उतनी ही तेजी हो गई है। आज पहले कांग्रेस से एक नेता ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा का सहयोगी पार्टी के नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

    Hero Image
    Lok Sabha Elections: BJP के सहयोगी दल को झारखंड में बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ दिया पार्टी का साथ

    संवाद सूत्र, ललपनिया (बेरमो)। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव कुलदीप प्रजापति और गोमिया प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने अपने पद और पार्टी के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो और जिला अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, वे पिछले कई समय से स्थानीय विधायक से नाराज चल रहे थे। स्वांग हवाई अड्डा में इको पार्क के निर्माण पर कुलदीप प्रजापति स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन कर रहे थे।

    क्यों पार्टी से दिया इस्तीफा 

    बताया गया कि इस मुद्दे पर विधायक का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से वे दुखी थे। गोमिया प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि विधायक के झूठे आश्वासन से थक चुके थे। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है। पार्टी के अंदर कई समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिन्हें तरजीह नहीं मिल रही है।

    ये भी पढें-

    Lok Sabha Elections: BJP से किसे मिलेगा मौका? झारखंड की इस सीट पर हलचल तेज, कोई दिल्ली तो कुछ इलाके में बहा रहे पसीना

    Lok Sabha Eletion 2024: झारखंड की इस सीट पर टिकट दावेदारों की लंबी लाइन, झामुमो में बढ़ी उलझन