Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों की सुनहरी धूप में पिकनिक का बना रहे प्‍लान तो काशीसोत डैम से बेहतर कुछ नहीं, यहां होती है कश्‍मीर-शिमला जैसी फीलिंग

    By Murtaja AmirEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 04:56 PM (IST)

    सर्दियों का मौसम है। सुनहरी धूप में लोग इधर-उधर पिकनिक के लिए जा रहे हैं तो अगर आप भी कहीं जाने का सोच रहे हैं तो पलामू में स्थित काशीसोत डैम एक अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकता है। काशिसोत डैम हैदरनगर रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आने पर पर्यटकों को स्‍वर्ग की अनुभूति होती है।

    Hero Image
    पर्यटकों को बुलाती काशीसोत डैम की मनोहर वादियां।

    हिमांशु तिवारी, हैदरनगर (पलामू)। यूं तो पलामू जिले का हैदरनगर व मोहम्‍मदगंज प्रखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरी गोद में बसा हुआ है। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल काशीसोत डैम की बात ही निराली है। यह डैम हैदरनगर रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह डैम विश्वसनीयता और सुंदरता का संगम है, जहां चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां आकर कश्‍मीर और शिमला जैसा हो सकता अनुभव

    कमाल की हसीन वादियों में स्थित काशीसोत डैम नए वर्ष में पर्यटकों को अपनी बांहे फैला बुला रहा है, जो यहां आकर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए तैयार हैं। डैम की उच्चतम गुणवत्ता वाली हसीन वादियों में छल-छल करते पानी और मनोहर वातावरण इसे एक आकर्षक स्थल बनाते हैं।

    तीन ओर से घिरी पहाड़ियों के बीच यहां का साफ कलकल करता हुआ पानी आपको कश्मीर और शिमला की तरह का अनुभव करता है। यहां की प्राकृतिक वादियां पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती हैं, और खासकर छुट्टियों और दिसंबर-जनवरी के महीनों में लोग अपने परिवार के साथ यहां क्वाॅलिटी टाइम बिताने लिए आते हैं।

    यहां आने वाले पर्यटकों को होती स्‍वर्ग की अनुभूति

    नए साल के आगमन के साथ ही यहां के सुंदर परिसर में पार्टियां और पिकनिक मनाने के लिए यह एक उत्कृष्ट स्थान है। यहां पर पिकनिक के लिए पूरे प्रखंड में सबसे अच्छी जगह है, जहां तीन ओर से घेरी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच डैम स्थित है, जिसे देख आने वाले पर्यटक को लगता है कि जैसे कि स्वर्ग में पहुंच गए हो।

    यहां के विविध पहाड़ों पर चढ़ने का अनुभव लोगों में एक नया ऊर्जा संचारित करता है और उच्च स्थानों से जंगली छटाओं का आनंद लेने के साथ-साथ, डैम में सालों भर बहने वाले पानी का दृश्य भी दिलचस्पी पैदा करता है। इसमें बगुला और हंस जैसी प्रजातियां अपनी सुंदरता के साथ डैम को और भी आकर्षक बना देती हैं। पंछियों की मिठी चहचहाहट यहां पर्यटकों को संगीत की तरह मिलती है।

    कैसे पहुंचे देखने डैम का नजारा

    काशी सोत डैम हैदरनगर रेलवे स्टेशन से हैदरनगर मोहमदगंज मुख्य पथ पर 4 किलोमीटर जाने के बाद बरवाडीह से महज 6 किलोमीटर उतर में स्थित है।

    यहां लोग अपने निजी वाहन से अथवा हैदरनगर से बटऔवा टेम्पू से पहुचने के बाद 1 किलोमीटर पैदल स्थल चलकर पर पहुंच सकते है।

    डैम की प्रकृति की अनुपम छटा सैलानियों के लिए यह स्वर्ग स्थल से भी बढ़कर है। भीमकाय चट्टानों के बीच कलकल डैम सुरम्य वादियों में चार चांद लगा देता है।

    यह भी पढ़ें: किसी नरक से कम नहीं है धनबाद जेल, यहां बंदियों की खुलेआम लगाई जाती बोली; दी जाती हैं ऐसी यातनाएं सुन कांप जाएगा कलेजा

    यह भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट से CTET और अन्य राज्यों से TET पास करने वाले अभ्यर्थियों को राहत, हो सकेंगे शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल