JSSC ने जारी की मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की Answer Key, यहां से करें डाउनलोड
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE 2023) की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी और अब अभ्यर्थी 10 फरवरी 2025 से उत्तर कुंजी देख सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वह अभ्यर्थी या JSSC का ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2023 की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षा पिछले वर्ष 29 सितंबर को आयोजित की गई थी।
आयोग ने इस मॉडल उत्तर पर सुझाव और आपत्तियां ईमेल के माध्यम से मांगी हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी इस मॉडल उत्तर पर मंगलवार से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने इसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की है।
आयोग के अनुसार, सभी पत्रों के मॉडल उत्तर के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए मात्र एक अवसर दिया जाएगा। आपत्ति के साथ विस्तृत कारण देना अनिवार्य होगा।
संदर्भ के रूप में मानक पुस्तक के संबंधित पन्ने ही स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के अतिरिक्त अन्य विषयों में हस्तलिखित संदर्भ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अब उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 20 तक फरे जाएंगे फॉर्म
राज्य में आदर्श विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 फरवरी तक नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
पहले इसके लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित थी। राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 16,225 रिक्त सीटों के लिए 20 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरे जा रहे हैं।
माध्यमिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए 6509 परीक्षार्थी, कारण तलाशने में जुटे अधिकारी
सूबे में सोमवार से आरंभ हुई माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के बावजूद इस बार पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 6509 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आंकड़े सामने आने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका कारण तलाशने में जुट गए हैं।
परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों की संख्या जनपद के घाटाल महकमा में सर्वाधिक रही। वहीं केशपुर प्रखंड भी इससे अछूता नहीं रह सका। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक माध्यमिक के लिए नौवीं कक्षा में कुल 69,401 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
इसमें छात्रों की संख्या 28,620 और छात्राओं की संख्या 30781 रही। हालांकि इस सोमवार से आरंभ हुई परीक्षा में 52892 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें छात्रों की संख्या 24676 व छात्राओं की संख्या 28216 रही।
विभाग के मुताबिक इसमें से कुछ विद्यार्थी टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सकने के कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। दूसरी ओर विवाह के कारण कुछ छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया तो कुछ विद्यार्थी पारिवारिक कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ने को बाध्य हो गए।
जिलाधिकारी खुर्शेद अली कादरी ने इस संबंध में कहा कि शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों तक पहुंचने और स्कूल छोड़ने के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
BBMKU: आज से ऑनलाइन भरा जाएगा स्नातक सेमेस्टर-5 का परीक्षा फॉर्म, 19 फरवरी से लगेगी लेट फीस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।