BBMKU: आज से ऑनलाइन भरा जाएगा स्नातक सेमेस्टर-5 का परीक्षा फॉर्म, 19 फरवरी से लगेगी लेट फीस
धनबाद में बीबीएमकेयू स्नातक सेमेस्टर-5 बैचलर ऑफ फार्मेसी परीक्षा फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बिना लेट फीस के छात्र स्नातक सेमेस्टर-5 के लिए 18 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। वहींबैचेलर आफ फार्मेसी सत्र 2023-27 के छात्रों के लिए आज फॉर्म भरने का आखिरी मौका है इसके बाद फॉर्म भरने पर 500 रुपये लेट फीस देनी पड़ेगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2022-25/26 के छात्र सोमवार से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। 18 फरवरी पर बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी। बाद में 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 से 21 फरवरी तक फॉर्म भर सकेंगे।
इसमें भी चूक गए तो एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 व 23 फरवरी को फॉर्म भरा जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 27 फरवरी है।
14 से भरा जाएगा नर्सिंग पूरक परीक्षा का फॉर्म
बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष वार्षिक बैच व पुराने सत्र के छात्राओं के लिए पूरक परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म 14 फरवरी से भरा जाएगा। 17 फरवरी तक फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी।
उसके बाद 18 से 20 फरवरी तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 25 फरवरी है।
बैचेलर आफ फार्मेसी के लिए फार्म भरने का अंतिम दिन
बैचेलर आफ फार्मेसी सत्र 2023-27 के छात्रों के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सोमवार को आखिरी तिथि है। इसके बाद 11 से 13 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी। परीक्षा की संभावित तिथि 20 फरवरी है।
पीजी इंवायरंमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में नामांकन को खुलेगा चांसलर पोर्टल
बीबीएमकेयू के पीजी इंवायरंमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में नामांकन के लिए फिर जल्द चांसलर पोर्टल खोला जाएगा। विभाग की कुल 48 सीटों में से 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं। इसके मद्देनजर फिर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके साथ ही बोकारो आइएच खान लॉ कालेज में बीए-एलएलबी और एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए भी फिर से आवेदन भरे जा सकेंगे। 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली रह जाने से नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे।
आरवीएस कालेज चास में संचालित बीबीए कोर्स के लिए भी आवेदन लिया जाएगा। सोमवार को इसकी विस्तृत सूचना जारी होने की उम्मीद है।
मंगलवार से शुरू होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की 11 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में इस वर्ष 54604 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इनमें मैट्रिक के 28369 तथा इंटरमीडिएट के 26235 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मैट्रिक के लिए 104 व इंटरमीडिएट के लिए जिले में 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने का निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर सोमवार को केंद्र अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई है।
न्यू टाउन हाल में बैठक कर परीक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे। सभी सेंटरों में कॉपी भेज दी गई है। प्रश्न पत्र भी धनबाद पहुंच चुके हैं, जिन्हें परीक्षा के दिन सुबह केंद्रों में पहुंचाया जाएगा।
इंटरमीडिएट में किस संकाय में कितने छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
- कला संकाय-17438
- विज्ञान संकाय- 6109
- वाणिज्य संकाय- 2688
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।