Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारा के निवेशकों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; जल्द खाते में आएगा पैसा

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:19 PM (IST)

    राज्य में सहारा समूह में निवेश करने वाले निवेशकों को खुश करने वाली खबर आई है। राज्य के 11.61 लाख से अधिक निवेशकों को पैसा मिलने वाला है। इसके लिए सरकार ने 2025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि अब तक 50000 रुपये तक की ही राशि प्रत्येक पात्र निवेशक को दी जा रही है।

    Hero Image
    सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। सहारा समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले 11.61 लाख से अधिक निवेशकों को खुश करने वाली खबर आई है। इन निवेशकों का पैसा उन्हें जल्द मिलने वाला है। इसके लिए 2,025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा सरकार ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राशि उन निवेशकों को लौटाई जाएगी, जिन्होंने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपनी दावेदारी की थी। इससे पहले भी सरकार ने पांच हजार करोड़ की राशि वापस करवा दी है।

    चार फरवरी को लोकसभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सहकारी समितियों में जमा किए गए धन की वापसी के लिए यह पोर्टल 18 जुलाई 2023 को लांच किया गया था।

    इस पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में प्रत्यक्ष भुगतान किया जा रहा है।

    सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब 

    सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि अब तक 50,000 रुपये तक की राशि ही प्रत्येक पात्र निवेशक को दी जा रही है। यह राशि निवेशकों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में जमा की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को उनकी पूरी जमा राशि वापस दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

    उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को अपने आदेश में कहा था कि सहारा-सेबी रिफंड खाते में जमा 24,979.67 करोड़ रुपये में से 5,000 करोड़ रुपये को केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक को हस्तांतरित किया जाए।

    इस राशि का उपयोग निवेशकों के वैध दावों के निपटारे के लिए किया जाना था। अदालत ने इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए पूर्व न्यायाधीश आर. सुभाष रेड्डी और अधिवक्ता गौरव अग्रवाल को नियुक्त किया है, जो कि पारदर्शी तरीके से राशि का वितरण सुनिश्चित कर रहे हैं।

    केवल इन कंपनियों के निवेशकों को मिलेगी राशि 

    सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया है कि सहारा समूह की चार प्रमुख सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड (भोपाल), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (कोलकाता) और स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (हैदराबाद) के पात्र निवेशकों को यह राशि दी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि रिफंड प्रक्रिया को डिजिटल और कागज रहित बनाया गया है। यदि किसी आवेदन में कोई कमी पाई जाती है, तो निवेशकों को पुनः आवेदन करने का अवसर दिया जाता है।

    सरकार ने 15 नवंबर 2023 को एक पुनः आवेदन पोर्टल भी शुरू किया था, जिससे निवेशकों को अपने दस्तावेज सही करके दोबारा दावेदारी प्रस्तुत करने का मौका मिला।

    सरकार की घोषणा सबको मिलेगा पैसा 

    सरकार ने स्पष्ट किया कि वह निवेशकों को उनकी पूरी राशि लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे भी प्रयास जारी रहेंगे। सहकारी मंत्रालय सभी वैध निवेशकों को जल्द से जल्द उनके पैसे लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मॉनिटरिंग टीम के साथ समन्वय कर रहा है।

    सहारा निवेशकों के लिए सरकार की यह पहल एक बड़ी राहत लेकर आई है, जिससे वे अपने वर्षों से फंसे पैसे को प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने निवेशकों से अपील की है कि वे पोर्टल के माध्यम से अपने दावे जल्द से जल्द दर्ज कराएं, ताकि उन्हें समय पर उनका पैसा मिल सके।

    यह भी पढ़ें-

    सहारा समूह को हेमंत सरकार ने दी फाइनल चेतावनी, कहा- 15 दिन में 400 करोड़ लौटाओ नहीं तो...

    Sahara Group: सहारा समूह के 9 डायरेक्टरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, झारखंड के DGP तक पहुंचा नया पत्र