Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC News: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पर बड़ा अपडेट, अब उर्दू विषय की भी परीक्षा रद; जल्द आएगी नई तारीख

    झारखंड कर्माचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत अब उर्दू विषय की परीक्षा रद कर दी है। इससे पहले पंचपरगनिया और कुरमाली विषय की भी परीक्षा रद कर दी गई थी। आयोग ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पारित आदेश के आलोक में उर्दू विषय की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    पंचपरगनिया और कुरमाली के बाद उर्दू विषय की भी परीक्षा रद। (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत अब उर्दू विषय की परीक्षा रद कर दी है।

    आयोग ने कक्षा छह से आठ के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए चौथे पत्र के अंतर्गत उर्दू विषय की परीक्षा रद की है। आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार को सूचना जारी कर दी है। इससे पहले आयोग ने इस परीक्षा के तहत पंचपरगनिया और कुरमाली की परीक्षा रद की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्दू विषय की परीक्षा रद

    आयोग ने मो. इसराफिल अंसारी एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पारित आदेश के आलोक में उर्दू विषय की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है।

    आयोग ने उक्त आदेश के अनुपालन के में विषय विशेषज्ञ समिति से प्राप्त मंतव्य की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। आयोग के अनुसार, उक्त पत्र की फिर से परीक्षा आयोजित करने की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

    आयोग ने इससे पहले इंंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के दूसरे पत्र के पंचपरगनिया एवं कुरमाली विषय की परीक्षा का रद किया था।

    आयोग ने यह निर्णय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा अंतोष महतो और अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य तथा कुंज बिहारी मंडल और अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य के मामले में क्रमश: 13 अगस्त 2024 तथा 21 अगस्त 2024 को पारित आदेश के आलोक में लिया।

    अभी तक नहीं हुई दोबारा परीक्षा

    इन दोनों विषयों की दोबारा परीक्षा भी अभी तक नहीं हुई है। बताते चलें कि सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा से संबंधित अन्य मामले में भी कोर्ट में लंबित हैं।

    कोर्ट में मामले लंबित होने के कारण ही इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हाे पा रहा है। अब इन तीनाें विषयों की फिर से परीक्षा आयोजित होने के बाद ही इसका परिणाम जारी हो सकेगा।

    झारखंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र

    रांची में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसे लेकर दिनभर छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कड़ी मशक्कत की।

    जबकि इंटर के एडमिट कार्ड को भी डाउनलोड करने के लिए जैक बोर्ड की वेबसाइट खूब खंगाली गई। बता दें कि जैक बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे समय पर सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएं।

    स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर सभी विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दें। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर लें।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand: ओटी टेक्नीशियन नियुक्ति के लिए दोबारा जारी हुआ रिजल्ट, 57 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

    JAC Board Exam: झारखंड में बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख, बड़ी वजह आई सामने