Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC CGL Exam Result OUT: सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, कुल 2025 पदों पर होनी है नियुक्ति

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का परिणाम जारी (JSSC CGL Exam Result OUT) कर दिया है। कुल 2025 पदों के लिए 2231 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है। प्रमाणपत्रों की जांच 16 से 20 दिसंबर तक नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में होगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट देखें।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, कुल 2025 पदों पर होनी है नियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, रांची। JSSC CGL Exam Result OUT झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इसके तहत कुल 2,025 पदों के विरुद्ध 2,231 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है। आयोग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग द्वारा चयनित इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 16 से 20 दिसंबर तक नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में की जाएगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तथा अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके लिए क्रमांक वाइज तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं

    आयोग के अनुसार, प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाना अभ्यर्थियों का अंतिम चयन नहीं है। आयोग रिक्ति के अनुसार उक्त सूची में अंकित क्रमांक से भिन्न अभ्यर्थियों को भी आवश्यकता के अनुसार प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुला सकता है। अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखने का भी अनुरोध किया गया है।

    बताते चलें कि इस परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप अभ्यर्थियों ने लगाए थे। हालांकि राजभवन के निर्देश पर कराई गई जांच में शिकायतकर्ता प्रश्नपत्र लीक होने का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दे सके थे। इसे लेकर आयोग की समिति ने कई बार शिकायतकर्ताओं को आयोग में बुलाया था। आयोग की समिति ने अपनी रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार कर दिया था। इसके बाद आयोग ने इसका परिणाम जारी करने का निर्णय लिया।

    सीजीएल परीक्षा में नागपुरी विषय में पूछे गए दो प्रश्नों के उत्तर में फिर संशोधन

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतर्गत नागपुरी विषय में पूछे गए दो प्रश्नों के मॉडल उत्तर में एक बार फिर संशोधन किया है। आयोग द्वारा जारी मॉडल उत्तर में आपत्ति मिलने के बाद तीन दिसंबर को ही संशोधित अंतिम माडल उत्तर जारी किया गया था।

    इसपर अभ्यर्थियों के आवेदन की एक बार फिर समीक्षा करने के बाद उसमें फिर से संशोधन किया गया। आयोग के अनुसार नागपुरी विषय के उपरोक्त प्रश्नों के अलावा अन्य विषयों की तीन दिसंबर को प्रकाशित संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी यथावत रहेगी।

    ये भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: सीजीएल परीक्षा के अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन, 11 प्रश्न रद

    ये भी पढ़ें- Hemant Soren: इधर हेमंत सोरेन को मिली सीएम की कुर्सी, उधर हाई कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश