Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC CGL Exam: सीजीएल परीक्षा के अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन, 11 प्रश्न रद; कब आएगा परिणाम?

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन किया है। 11 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है। संशोधित उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग द्वारा अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन किए जाने से इस परीक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना बढ़ गई है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    सीजीएल परीक्षा के अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन, 11 प्रश्न रद

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पूर्व में जारी अंतिम मॉडल उत्तर में फिर से संशोधन किया है। यह संशोधन अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गए आवेदन की विशेषज्ञ समिति द्वारा फिर से समीक्षा करने के बाद उसकी अनुशंसा पर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संशोधन 18 अक्टूबर को प्रकाशित अंतिम माडल उत्तर के विरूद्ध पहले प्रश्न पत्र (भाषा) एवं दूसरे प्रश्न (क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा) के अंतर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयों में किया गया है।

    11 प्रश्न रद

    संशोधित अंतिम मॉडल उत्तर में कुल 11 प्रश्नों के सभी विकल्प गलत होने के कारण उन्हें रद कर दिया गया है। इनमें पहले पश्नपत्र के चार तथा दूसरे प्रश्नपत्र के अंतर्गत खोरठा के एक, संथाली के पांच तथा कुड़ुख के चार प्रश्न सम्मिलित हैं।

    आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, पहले प्रश्नपत्र एवं दूसरे प्रश्नपत्र के अंतर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयों के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों के अंतिम माडल उत्तर वही रहेंगे जो 18 अक्टूबर को प्रकाशित किए गए थे। साथ ही जो प्रश्न रद किए गए हैं, उनमें उस विषय की परीक्षा में सम्मिलित

    सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किए जाएंगे। इधर, आयोग द्वारा अंतिम मॉडल उत्तर में संशोधन किए जाने से इस परीक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना बढ़ गई है। आयोग इसका परिणाम कभी भी जारी कर सकता है।

    नर्सिंग काउंसिल में निबंधक नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 19 को

    स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधक के रिक्त पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 19 दिसंबर को नामकोम स्थित निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय में होगा।

    इस पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार में नर्सिंग एजुकेशन में सीनियर मैट्रन, सीनियर ट्यूटर तथा प्रिंसिपल ट्यूटर के पद पर कार्यरत व्यक्ति योग्य होंगे। काउंसिल में निबंधन अनिवार्य किया गया है। इस पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी तथा अधिकतम तीन वर्ष या 60 वर्ष आयु तक (जो पहले हो) के लिए सेवा विस्तार मिल सकता है। इस पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तय की गई है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, इस जिले में सचिव और न्याय मित्रों के लिए शुरू होगी बंपर भर्ती

    ये भी पढ़ें- JEE Main 2025: मॉक टेस्ट के लिए लिंक जारी, सभी प्रश्नों को करना होगा हल; नेगेटिव मार्किंग भी होगी