JEE Main 2025: मॉक टेस्ट के लिए लिंक जारी, सभी प्रश्नों को करना होगा हल; नेगेटिव मार्किंग भी होगी
जेईई मेन 2025 के लिए मॉक टेस्ट (JEE Main 2025 Mock Test Link) लिंक जारी सभी प्रश्नों को हल करना होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इस बार न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कम कर दिया जाएगा। जेईई मेन के दोनों पेपरों के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्यूश्चन नहीं रहेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) के लिए मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। मॉक टेस्ट के लिए एनटीए की वेबसाइट पर अभ्यर्थी विषयवार भी शामिल हो सकते हैं। जेईई मेन के सिलेबस के आधार पर लेक्चर https://www.nta.ac.in/LecturesContent भी अपलोड किया गया है। इस बार सभी प्रश्नों को हल करना होगा।
इस बार न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी नेगेटिव मार्किंग का प्रविधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कम कर दिया जाएगा। जेईई मेन के दोनों पेपरों के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्यूश्चन नहीं रहेगा। पहले 10 में से पांच प्रश्नों का जवाब देना होता था। जेईई मेन में इस बार 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। 25-25 प्रश्न तीनों विषयों से होंगे।
बी आर्क की परीक्षा में 82 प्रश्न और बी प्लान में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों, संदर्भ पुस्तकों और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से अध्ययन की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं।
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान खंड के प्रश्न 11वीं और 12वीं की एनसीइआरटी पाठ्यपुस्तकों पर ही आधारित होंगे। जेईई मेन 2025 के पहले चरण का आयोजन 22 से 31 जनवरी तक किया जायेगा।
एआई से आवेदन की हो रही स्क्रूटनी:
एनटीए जेईई मेन के आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से आवेदन की स्क्रूटनी की जा रही है। दो बार रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी ने दो तिथि की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो रजिस्ट्रेशन किया होगा तो साफ्टवेयर संबंधित को डिटेक्ट कर लेगा। फर्जी व गलत तरीके से आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा से वंचित होंगे।
कैट के लिए ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक जारी, कल तक आपत्ति
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने कामन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के लिए ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक जारी कर दिया है। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट iimcat.ac.in. पर उपलब्ध लिंक का उपयोग कर सकते हैं। आंसर-की पर पांच दिसंबर की रात 11:55 बजे तक आपत्ति स्वीकार की जाएगी। कैट का आयोजन 24 नवंबर को तीन पालियों में पटना सहित विभिन्न शहरों में किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।