Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2025: 18 मई को होगी जेईई एडवांस परीक्षा, आईआईटी कानपुर ने जारी की परीक्षा तिथि

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 09:07 AM (IST)

    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (Joint Entrance Examination JEE Advanced 2025) का आयोजन इस साल आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। संस्थान ने हाल ही में परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी शेयर की थी। परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 को किया जाएगा। यह पेपर दो सत्रों में कंडक्ट कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    JEE Advanced 2025: jeeadv.ac.in पर जारी हुई जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 18 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने परीक्षा की तिथि के संबंध में आधिकारिक सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अनुसार, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (Joint Entrance Examination, JEE Advanced 2025) का आयोजन 18 मई, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा। दूसरा सत्र ढाई से साढ़े पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा।

    बता दें कि इसके पहले परीक्षा के लिए पात्रत मानदंड जारी किए गए थे। साथ ही, यह भी बताया गया था कि एग्जाम में शामिल होने के लिए पुराने नियम के अनुसार, केवल 2 मौके ही दिए जाएंगे। हालांकि, कुछ समय पहले यह घोषणा की गई थी कि कैंडिडेट्स को तीन अवसर दिए जाएंगे लेकिन बाद में इस निर्णय को वापस लेना पड़ा था। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि परीक्षा के लिए पुराना नियम ही लागू किया जाएगा। अन्य पात्रता मानदंड समान रहेंगे।

    JEE Advanced 2025 Age Limit: इस एज लिमिट वाले अभ्यर्थी कर पाएंगे आवेदन

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है। इस प्रकार, इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद होना चाहिए। परीक्षा जुड़ी डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं।

    JEE Main Exam Date 2025: हाल ही में समाप्त हुई जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 

    जेईई मेन परीक्षा 2 सेशन में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल में कंडक्ट कराया जाएगा। पहले सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया के लिए 22 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किया गया था। इसके बाद कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि के भीतर फॉर्म में एडिट करने का अवसर दिया गया था। वहीं, अब एग्जाम के लिए परीक्षा शहर सूचना परीक्षा जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जो कि ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: JEE Advanced Exam 2025: फिर बदला नियम, अब जेईई एडवांस के लिए मिलेंगे बस 2 अटेम्प्ट , JAB की मीटिंग में हुआ तय