JEE Advanced Exam 2025: फिर बदला नियम, अब जेईई एडवांस के लिए मिलेंगे बस 2 अटेम्प्ट , JAB की मीटिंग में हुआ तय
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन इस साल आईआईटी कानुपर की ओर से किया जाएगा। संस्थान ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट https//jeeadv.ac.in/ पर इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की थी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई एडवांस परीक्षा से जुड़े नियमों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक, अब कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने के लिए सिर्फ 2 ही मौके दिए जाएंगे, जबकि हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि यह परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों के पास 3 अवसर होंगे। बता दें कि अब फिर से साल 2013 से चले आ रहे नियमों को ही फॉलो किया जाएगा।
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की ओर से इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस परीक्षा पहले पात्रता मानदंड को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। अन्य पात्रता मानदंड समान रहेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि, जो उम्मीदवार साल 2024 में जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे साल 2025 में होने वाले एग्जाम में बैठने के लिए पात्र होंगे। बता दें कि जेईई मेन 2025 में बीई- बीटेक पेपर में टॉप ढाई लाख रैंक तक हासिल करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है।
JEE Advanced Exam Age Limit 2025: ये होनी चाहिए आयु
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है। इस प्रकार, इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद होना चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं।
JEE Main Registration 2025: 22 नवंबर तक करें जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन
जेईई मेन परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 22 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इस तारीख तक जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही एनटीए ने हाल ही में आधिकारिक सूचना जारी करके कहा है कि परीक्षा की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा, इसलिए कैंडिडेट्स को निर्धारित डेडलाइन के भीतर ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लेना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा,जिसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2024 तय की गई है। बता दें कि जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।