Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Civil Service Exam को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, इतने पदों पर होगी बहाली

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 01:14 PM (IST)

    JPSC Civil Service Exam झारखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से 29 फरवरी तक भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान एक मार्च तक हो सकेगा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सेवाओं में कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी।

    Hero Image
    JPSC Civil Service Exam को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, इतने पदों पर होगी बहाली

    राज्य ब्यूराे, रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से 29 फरवरी तक भरे जाएंगे।

    परीक्षा शुल्क का भुगतान एक मार्च तक हो सकेगा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सेवाओं में कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें सबसे अधिक 207 पद राज्य प्रशासनिक सेवा अर्थात उपसमाहर्ता पद के लिए हैं। आयोग के अनुसार, इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक है। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अधिकतम उम्र की गणना एक अगस्त 2017 एवं न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2024 से की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई अवसर की सीमा निर्धारित नहीं है।

    ऐसे किया जाएगा चयन

    अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर तैयार होगी। मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

    एससी, एसटी तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक की अनिवार्यता 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए चयन सूची तैयार की जाएगी।

    कुल पदों के 15 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए होंगे चयनित

    प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कुल पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। इसके लिए कट आफ अंक तय किया जाएगा। यदि किसी भी आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व (क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर) उस श्रेणी की विज्ञापित रिक्तियों से 15 गुना से कम है तो कट ऑफ पर्याप्त प्रतिनिधित्व (विज्ञापित रिक्तियों का 15 गुना) होने तक इसे कम किया जाएगा। वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें संबंधित श्रेणी के कट आफ के बराबर अंक प्राप्त होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु चयन सूची में सम्मिलित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Land Scam Case: हेमंत सोरेन को ED का अल्टीमेटम! मुख्यमंत्री से मांगा पूछताछ का वक्त, नहीं बताया तो...

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में 7 लाख की चोरी, दुकान का शटर काटकर उड़ा ले गए सोने-चांदी के जेवर