Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में 7 लाख की चोरी, दुकान का शटर काटकर उड़ा ले गए सोने-चांदी के जेवर

    By Ashish Kumar Ambastha Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 09:00 AM (IST)

    धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह रघुवर नगर में सानवी ज्वेलर्स में शुक्रवार की देर रात चोरों ने करीब 7 लाख की संपत्ति सटर तोड़कर चोरी कर ली। ज्वेलर्स दुकान के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि करीब 25 ग्राम सोना एवं करीब सवा किलो चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली। लोगों को इसकी जानकारी मिली और इसकी सूचना केंदुआ निवासी सुनील वर्मा को दी।

    Hero Image
    Jharkhand Crime: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में 7 लाख की चोरी (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह रघुवर नगर में सानवी ज्वेलर्स में शुक्रवार की देर रात चोरों ने करीब 7 लाख की संपत्ति सटर तोड़कर चोरी कर ली।

    ज्वेलर्स दुकान के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि करीब 25 ग्राम सोना एवं करीब सवा किलो चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली। अहले सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली और इसकी सूचना केंदुआ निवासी सुनील वर्मा को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील वर्मा ने सरायढेला थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। केंदुआ निवासी सुनील वर्मा ने दो माह पहले ही रघुवर नगर में दुकान खोला था। मुख्य सड़क किनारे घनी आबादी के बीच चोरी होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं।

    comedy show banner