Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Scam Case: हेमंत सोरेन को ED का अल्टीमेटम! मुख्यमंत्री से मांगा पूछताछ का वक्त, नहीं बताया तो...

    By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 11:39 AM (IST)

    Land Scam Case जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जवाब पर फिर पत्र लिखा है और जल्द से जल्द समय बताने को कहा है कि कब और कहां पूछताछ होगी। दरअसल ईडी के नौवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्राचार कर जानकारी दी थी कि वे जल्द ही तिथि व स्थान से संबंधित जानकारी देंगे।

    Hero Image
    Land Scam Case: हेमंत सोरेन को ED का अल्टीमेटम! मुख्यमंत्री से मांगा पूछताछ का वक्त, नहीं बताया तो...

    राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि जमीन घोटाला मामले में वह पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी को समय दें। ईडी की ओर से 25 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज कर यह भी कहा गया है कि अगर वह इन दो तिथियों में से किसी एक दिन पूछताछ के लिए नहीं बताते हैं तो ईडी अब इनमें से किसी भी दिन आकर उनके पूछताछ कर सकती है। इस पत्र के भेजे जाने के बाद फिलहाल राजनीतिक महकमें में हलचल तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कयास लगाया जा रहे हैं कि इस बार ईडी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ को लेकर सख्त कदम उठा सकती है। इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले मामले में उनके आवास पर पूछताछ कर चुकी है। सात घंटे तक चली पूछताछ में ईडी उनका पूरा बयान नहीं दर्ज कर सकी थी। इसलिए उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए एक दिन और समय देने की बात ईडी ने पत्र भेज कर कहा था।

    ईडी ने अपने पत्र में उन्हें कहा था कि वे 27 से 31 जनवरी के बीच वे पूछताछ के लिए समय बताएं, लेकिन हेमंत सोरेन की ओर से अभी तक पूछताछ के लिए समय ना देकर यह पत्र भेज कर जवाब दिया गया था कि वे उचित समय पर इसका जवाब देंगे।

    8.46 एकड़ जमीन के संबंध में होनी है पूछताछ

    ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। 20 जनवरी को हुई पूछताछ में ईडी ने हेमंत सोरेन से इस जमीन के संबंध में ही पूछताछ की थी। पूछा था कि यह जमीन फिलहाल किसके कब्जे में है और इस जमीन को किसके द्वारा खरीदारी की गई थी। हालांकि, इस संबंध में हेमंत सोरेन की ओर से कुछ खास जानकारी नहीं दी गई थी।

    इसके साथ ही कुछ ज्यादा जानकारी देने के संबंध में उनकी ओर से अनभिज्ञता जाहिर की गई थी। इसके बाद ईडी की ओर से कहा गया था कि पूरे दस्तावेज के साथ इस संबंध में और उनसे एक दिन पूछताछ की जाएगी। लेकिन उनकी ओर से पूछताछ के लिए समय नहीं दिये जाने की वजह से पूछताछ नहीं हो सकी है।।उल्लेखनीय हो कि बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर में ईडी ने पूर्व में छापेमारी कर बड़ी सँख्या में सरकारी जमीन के दस्तावेज जब्त किये थे।

    भानु प्रताप के आवास से कई जमीन के दस्तावेज मिले थे जो आपत्तिजनक थे। भानु प्रताप के आवास से बड़गाई आंचल स्थित 8.46 एकड़ के जमीन के भी दस्तावेज मिले थे। इसी संबंध में ईडी लगातार अनुसंधान कर रहा है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: धनबाद में ज्वेलरी दुकान में 7 लाख की चोरी, दुकान का शटर काटकर उड़ा ले गए सोने-चांदी के जेवर

    ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी संकट के बीच हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, RJD कोटे के इस नेता को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    comedy show banner