Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सियासी संकट के बीच हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, RJD कोटे के इस नेता को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    By Utkarsh Pandey Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:14 AM (IST)

    बिहार में कड़ाके की ठंड में भी सियासी पारा हाई है। बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में इसकी आंच झारखंड में भी पहुंच चुकी है और इस बीच हेमंत सोरेन की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजद को राहत दी है। झारखंड सरकार ने राजद कोटे के नेता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

    Hero Image
    बिहार में सियासी संकट के बीच हेमंत सरकार का बड़ा फैसला

    संवाद सूत्र, लातेहार। झारखंड सरकार, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तीन लोगों को पिछड़ा वर्गों के लिए राज्य आयोग के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

    इसमें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव को सदस्य और केशव महतो, रांची को समाज विज्ञानी, किशोर मेहता को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।

    झारखंड पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग अधिनियम, 2002 की धारा-4 के अधीन इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा, जो पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों की होगा।

    मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिस उम्मीद और विश्वास जताते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उस उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित  

    इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, छात्र जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष प्रीत लाल यादव, विजय यादव, उपेंद्र राम, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, मोहम्मद मसूक मियां, संतोष यादव, सयुंब अंसारी, उषा देवी, दलित प्राकोट जिला अध्यक्ष पवन कुमार, निर्मल यादव, लातेहार नगर अध्यक्ष प्रवीण दास, शंकर यादव, चंद्रशेखर कुमार, नंदकिशोर यादव समेत दर्जनों राजद के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

    ये भी पढ़ें: 'किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं', राज्यपाल ने सख्त लहजे में दी चेतावनी; योजनाओं की पहुंच में बाधक न बने...

    ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul Gandhi की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में अल्पसंख्यक समुदाय, खास प्लान तैयार

    comedy show banner