Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand By Election: झामुमो ने EC पर साधा निशाना, पूछा- पहले उपचुनाव नहीं कराने को लेकर दे रहे थे तर्क, अब...

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:16 PM (IST)

    झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि पहले जब मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल गांडेय में उपचुनाव को लेकर आयोग के पास गया था तो चुनाव नहीं कराने को लेकर तर्क दिए जा रहे थे। अब चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई और दलों को बैठक में बुलाया जा रहा है।

    Hero Image
    Jharkhand By Election: झामुमो ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि पहले जब मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल गांडेय में उपचुनाव को लेकर आयोग के पास गया था तो चुनाव नहीं कराने को लेकर तर्क दिए जा रहे थे। अब चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई और दलों को बैठक में बुलाया जा रहा है। भाजपा के नेता भी अपना ज्ञान बांट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह सवाल उठाया कि बाबूलाल मरांडी का अपना ज्ञान या तो खत्म हो गया है या फिर वे उछलकूद करने वाले नेताओं के सुझाव पर चल रहे हैं। वे भी गांडेय उपचुनाव के खिलाफ खड़े हो गए थे। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि जब तक देश में लोकसभा और राज्य में विधानसभा का गठन नहीं हो जाता तब तक एक सदस्य का कार्यकाल होता है।

    सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आश्चर्य की यह बात है कि गांडेय सीट रिक्त होने के बाद जिस प्रकार का हवा भाजपा के द्वारा बनाया गया, उसे कहीं न कहीं चुनाव आयोग ने भी हामी भर दी और चुनाव की घोषणा नहीं हुई। अब आखिरकार ऐसा क्या हो गया, जो आयोग उपचुनाव कराने जा रहा है? उन्होंने चुनाव बॉन्ड को लेकर दोबारा भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी कलई खुल रही है।

    जेपीएससी को लेकर साजिश, जल्द होगा खुलासा- सुप्रियो भट्टाचार्य

    सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके जरिए राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है। इसका जल्द खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झुके नहीं।

    उन्होंने कहा कि ईडी और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास हुआ। जो झुक गया, वे भाजपा में चले गए। हेमंत सोरेन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह जल, जंगल जमीन और जानवरों को उजाड़ने वाले लोगों के साथ समझौता नहीं करेंगे।

    ये भी पढ़ें- 

    Lok Sabha Election: कांग्रेस-JMM के बीच सीट बंटवारे पर 'टशन' ने बढ़ाई टेंशन, I.N.D.I.A में फिर खटपट तेज!

    Lok Sabha Elections: कहीं फिर बाजी न मार ले भाजपा! I.N.D.I.A में सीटों की खींचतान बिगाड़ सकती है सियासी समीकरण