Jharkhand Weather: अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, बेवजह घर से बाहर न निकलें
Jharkhand Weather झारखंड के मध्य-पूर्वी हिस्से में बंगाल की खाड़ी से आई नमी का असर दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। मौसम विज्ञानी ने 11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से इस दौरान बिना काम के घर से बाहर निकलने से परहेज करने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Weather News: बंगाल की खाड़ी में बनें नमी का असर रांची समेत राज्यभर के मध्य-पूर्वी हिस्से में मंगलवार को दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार की संध्या आसमान में बादल छाये दिखाई पड़े। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।
वहीं, अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। बहुत अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बुधवार को हवाओं की गति में बदलाव दिखाई पड़ेगा। साथ ही देर शाम को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 11 और 12 अप्रैल और तक राज्यभर में अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं मंगलवार की संध्या हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्यभर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इस हवाओं की गति भी बढ़कर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।