Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, बेवजह घर से बाहर न निकलें

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:58 AM (IST)

    Jharkhand Weather झारखंड के मध्य-पूर्वी हिस्से में बंगाल की खाड़ी से आई नमी का असर दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। मौसम विज्ञानी ने 11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से इस दौरान बिना काम के घर से बाहर निकलने से परहेज करने को कहा गया है।

    Hero Image
    झारखंड में मौसम लेगा करवट (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Weather News: बंगाल की खाड़ी में बनें नमी का असर रांची समेत राज्यभर के मध्य-पूर्वी हिस्से में मंगलवार को दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार की संध्या आसमान में बादल छाये दिखाई पड़े। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। बहुत अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

    11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट

    मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बुधवार को हवाओं की गति में बदलाव दिखाई पड़ेगा। साथ ही देर शाम को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 11 और 12 अप्रैल और  तक राज्यभर में अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    वहीं मंगलवार की संध्या हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्यभर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इस हवाओं की गति भी बढ़कर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Weather: झारखंड में आधे अप्रैल तक बदलता रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अगले 15 दिनों का अनुमान

    Bihar Rain: बिहार में आसमानी आफत ने मचाया कोहराम; 2 जिलों में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत