Jharkhand Weather: झारखंड में आधे अप्रैल तक बदलता रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अगले 15 दिनों का अनुमान
Jharkhand Weather झारखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। यहां एक बार फिर से तेज बारिश और आंधी परेशान कर सकती है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है इसलिए किसानों को खुले में जाने से बचना होगा। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 15 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Jharkhand Weather News: झारखंड का मौसम नरम-गरम बना हुआ है। आंशिक बादल छाने से धूप की तपिश थोड़ी कम हुई है। पर वर्षा नहीं होने से उमस बढ़ गई है। शनिवार को राज्य के अलग-अलग हिस्से में गर्जन व वज्रपात के साथ आंधी व ओला वृष्टि की संभावना है।
इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। धनबाद में भी इसका असर दिख सकता है। इसके बाद एक-दो दिनों तक गर्मी फिर असर दिखाएगी। दो दिन बाद मौसम के फिर रंग बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सात से नौ अप्रैल के दौरान बादल छाए रहने व वर्षा की संभावना जताई है।
जानिए अगले 15 दिनों का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 15 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है कि चार से 10 अप्रैल के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में गर्जन-वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है। वर्षा सामान्य से कम होगी। 11 से 17 अप्रैल के बीच सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। अगले पखवाड़े तक अधिकतम तापमान के भी 40 डिग्री के ऊपर जाने की संभावना नहीं है।
धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा में आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा समेत कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 की रफ्तार से आंधी चलने और गर्जन-वज्रपात की संभावना जताई है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। किसानों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
तूफान के दौरान कैसे बचें?
- तूफान के आने से पहले समाचार और मौसम अलर्ट पर ध्यान दें। यदि आपके क्षेत्र में तूफान की चेतावनी जारी की गई है, तो तुरंत सुरक्षा के उपाय करें।
- तूफान के दौरान, एक सुरक्षित स्थान पर चले जाएं जो हवा, बारिश, और तूफान से सुरक्षित हो। यह स्थान एक मजबूत भवन, एक बेसमेंट, या एक तूफान शेल्टर हो सकता है।
- तूफान के दौरान, बिजली के उपकरणों से दूर रहें क्योंकि वे बिजली के झटके से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
- तूफान के दौरान, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें क्योंकि वे गिर सकते हैं और आपको चोट पहुंचा सकते हैं।
- पानी से भरे क्षेत्रों में न जाएं: तूफान के दौरान, पानी से भरे क्षेत्रों में न जाएं क्योंकि पानी में बिजली का झटका लग सकता है और आपको डूबने का खतरा हो सकता है।
- आपातकालीन किट तैयार रखें: तूफान के दौरान, एक आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें आवश्यक वस्तुएं जैसे कि पानी, भोजन, प्रथम उपचार किट, और फ्लैशलाइट शामिल हों।
- सोशल मीडिया और समाचार पर ध्यान दें: तूफान के दौरान, सोशल मीडिया और समाचार पर ध्यान दें ताकि आप तूफान की स्थिति और सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी कर सकें।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।