Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Rain: बिहार में आसमानी आफत ने मचाया कोहराम; 4 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:10 AM (IST)

    बिहार में आसमानी आफत ने फिर से कई जिंदगी को खत्म कर दिया है। बेगूसराय और मधुबनी में कुल 7 लोगों की मौत हुई है जिनमें बेगूसराय में 4 और मधुबनी में 3 लोग शामिल हैं। तेज बारिश और ठनका की चपेट में आने से ये मौतें हुई हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम खराब होने पर खुले में जाने से बचें।

    Hero Image
    बिहार में आसमानी आफत ने ली जान (जागरण)

     जागरण टीम, मधुबनी/बेगूसराय। बिहार में एक बार फिर से आसमानी आफत ने तबाही मचाई है। यहां बेगूसराय और मधुबनी में कुल 7 लोगों की मौत हुई है। बेगूसराय में जहां 4 लोगों की तो मधुबनी में 3 लोगों की मौत हुई है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में 4 लोगों की मौत

    बेगूसराय में देर रात मौसम बदलने के बाद तेज बारिश हुई। इसी दौरान ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र की मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 01 निवासी 13 वर्षीय अंशु कुमारी पिता रामकुमार सदा की मौत हो गई।

    बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर में ठनका गिरने से वृद्ध कामगार की मौत हो गई। उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक भगतपुर के 60 वर्षीय बिरल पासवान है। दोनों भूसा ढोने के लिए बहियार जा रहे थे।

    साहेबपुरकमाल के सनहा नवटोलिया की एक अधेड़ महिला इंदिरा देवी की भी ठनका से मौत की सूचना है। मशुदनपुर दियारा पथ के मोहनपुर ढाब के समीप की घटना बताई जा रही है। 

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर लौट रहे एक किसान ठनका के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है।मृत्तक सूजा निवासी स्वर्गीय कामो महतो के 45 वर्षीय पुत्र पंकज महतो बताया जा रहा है।

    मधुबनी में 3 लोगों की मौत

    मधुबनी में बुधवार की सुबह ठनका (वज्रपात) गिरने से पिता-पुत्री समेत 3 की मौत हो गई। पहली घटना झंझारपुर के पिपरौलिया में हुई। ठनके की चपेट में आने से खेत की ओर गई एक महिला की मौत हो गई। वह रेवन महतो की पत्नी रेखा थी।

    वहीं, अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर के अलपुरा गांव में ठनका गिरने से बाप-बेटी की मौत हो गई। 62 वर्षीय जाकिर 18 वर्षीया पुत्री आयशा को लेकर खेत में जमा गेहूं के बोझे को ढकने के लिए तिरपाल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। यहां बीती रात से ही बारिश हो रही है।

    इससे मधुबनी शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। दरभंगा के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है। दरभंगा के जाले में मंगलवार की रात तेज हवा के कारण लोगों के कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए।

    दरभंगा में वज्रपात से 2 की मौत

    दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी के साथ हुई वर्षा में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी स्व. लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल सुबह के आठ बजे अपने खेत गेहूं की थ्रेसरिंग के लिए गए थे। जहां वर्षा के बीच वज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

    उधर, रोहार -महमूदा पंचायत के महमूदा गांव में दिन के करीब 11 बजे वर्षा होने दौरान अजीत यादव के घर पर वज्रपात हो गया। इससे घर में बैठे उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई।

    सूचना पर सोओ आदित्य शंकर पुलिस के साथ दोनों घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    अररिया में वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

     फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परवाहा पंचायत के घिवाहा वार्ड संख्या दो में मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है l मृतक करीब पचास वर्षीय मो सब्बीर पिता मो गफूर वार्ड संख्या दो परवाहा निवासी बताया जाता है l

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Weather: अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, बेवजह घर से बाहर न निकलें

    Jharkhand Weather: झारखंड में आधे अप्रैल तक बदलता रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अगले 15 दिनों का अनुमान