Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, एग्जाम डेट भी घोषित
झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने सरकारी स्कूलों के लिए 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें मासिक पाठ्यक्रम अर्द्धवार्षिक परीक्षा और अन्य गतिविधियों की तिथियां शामिल हैं। जेसीईआरटी के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8-13 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) ने सरकारी स्कूलों के 2025-26 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें वर्तमान शैक्षणिक सत्र के तहत अप्रैल से मार्च 2026 तक स्कूलों में प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की तिथियां तय कर दी गई हैं।
कक्षा 1-12 तक का पाठ्यक्रम जारी
जेसीईआरटी ने सरकारी स्कूलों के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए मासिक विच्छेदित पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसी पाठ्यक्रम के अनुसार प्रत्येक माह में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई होगी। जेसीईआरटी के निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर इसे लागू करने को कहा है।
टेस्ट, ओलंपियाड की डेट भी फिक्स
जेसीईआरटी द्वारा तैयार शैक्षणिक कैलेंडर में स्कूलों में प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित होने वाले मासिक टेस्ट, इसके परिणाम, समेटिव असेसमेंट-1, समेटिव असेसमेंट-2, ओलंपियाड आदि की तिथियां भी तय कर दी गई हैं।
इसके साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों, पैरेंट्स टीचर मीटिंग, शिशु पंजी के अपडेट करने के कार्य की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आठ से 13 सितंबर 2025 तथा समेटिव असेसमेंट-2 की परीक्षा नौ से 12 मार्च 2026 तक होगी।
स्कूलों में स्टेट ओलिंपियाड के पहले चरण की परीक्षा सात से आठ नवंबर 2025 तथा दूसरे चरण की परीक्षा 19-20 जनवरी 2026 को होगी। शैक्षणिक कैलेंडर में गुरु गोष्ठी की भी तिथियां तय कर दी गई हैं। यह कैलेंडर जेसीईआरटी में पूर्व में जारी एकीकृत अवकाश तालिका के आधार पर तैयार किया गया है।
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि तीसरे शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहने पर शिक्षक प्रधानाध्यापक के निर्देश पर स्कूल के अन्य कार्य करेंगे। बताते चलें कि जेसीईआरटी प्रत्येक वर्ष सरकारी स्कूलों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी करता है। इसी के आधार पर स्कूलों में गतिविधियां होती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।