Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: इरफान अंसारी का एक आदेश और स्वास्थ्य विभाग में मच गया हड़कंप, GM को नौकरी से भी निकाला

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि काम न करने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग में कोई जगह नहीं है। उन्होंने जीएम प्रोक्योरमेंट नीलरंजन सिंह को कार्यमुक्त कर दिया। अंसारी ने डायलिसिस कार्यक्रम में फर्जी बिलिंग की जांच के आदेश दिए और सहिया बहनों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। विभाग में पारदर्शिता और सुधार पर उनका जोर है।

    Hero Image
    जो काम नहीं करेगा, वह स्वास्थ्य विभाग में नहीं रहेगा : इरफान अंसारी

    राज्य ब्यूरो,रांची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी सेवा के दायरे में आता है। ऐसे में किसी भी स्तर की सुस्ती या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम को किया कार्यमुक्त

    इस दौरान झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कारपोरेशन लिमिटेड कि पुरानी योजनाओं की धीमी प्रगति को देखते हुए मंत्री ने जीएम प्रोक्योरमेंट नीलरंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि जो काम नहीं करेगा, वह विभाग में नहीं रहेगा।

    भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर जीरो टालरेंस

    इरफान अंसारी ने डायलिसिस कार्यक्रम में फर्जी बिलिंग और आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

    उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा अब नहीं चलेगा। विभाग को साफ सुथरा और जनता के लिए समर्पित बनाना हमारी प्राथमिकता है।

    एनएचएम भर्ती प्रकिया होगी पारदर्शी

    स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम की भर्ती प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गैर तकनीकी पदों पर कार्य अनुभव की अनिवार्यता हटाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा राज्य के युवाओं को अवसर मिल सके। 5500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

    स्वास्थ्य सहियाओं को मिलेगा सम्मान

    सहिया बहनों के काम की सराहना करते हुए डॉ. अंसारी ने हर जिले में सहिया सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सहिया बहनों को शीघ्र टैब उपलब्ध कराने व प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आदेश भी जारी किया।

    जनहित में स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी को सटीक तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए मंत्री ने मीडिया को-आर्डिनेशन कमेटी के गठन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता को योजनाओं की पूरी और सही जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।

    बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती

    स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी अस्पतालों में उपकरणों की आवश्यक सूची आइपीएचएस मानकों के अनुरूप एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। एमआरआइ, ईसीजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी काम तेजी से चल रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड के छात्रों की बल्ले-बल्ले, राज्य में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की संख्या होगी दोगुनी

    JMM ने जारी की केंद्रीय समिति सदस्यों की लिस्ट, हेमंत और कल्पना के साथ इनका नाम भी शामिल