Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड के उच्च शिक्षा सचिव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने नोटिस भेजकर हाजिर होने का दिया आदेश

    झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की पीठ में डेमोस्ट्रेटर के पद का लाभ देने के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने उच्च शिक्षा सचिव को अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को निर्धारित की है।

    By Manoj Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की पीठ में डेमोस्ट्रेटर के पद का लाभ देने के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

    याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने उच्च शिक्षा सचिव को अवमानना का नोटिस जारी किया है। अदालत ने कहा है कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर क्यों नहीं आपके खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाए। अदालत ने उन्हें सशरीर हाजिर होने का आदेश देते हुए मामले में अगली सुनवाई नौ मई को निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में अरुण कुमार अन्य की ओर से हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि पूर्व में कोर्ट ने वर्ष 1987 से कार्यरत स्नातक लैब सहायकों को डेमोस्ट्रेटर के समकक्ष मानते हुए उन्हें उस पद का लाभ दिया जाए।

    सरकार ने भी मानी थी बात

    उस दौरान सरकार ने भी माना था कि लैब सहायकों को डेमोस्ट्रेटर के पद का लाभ पाने के हकदार हैं। सरकार की ओर से समान काम करने वालों के बारे में पद का लाभ देने पर विचार किया जा रहा है।

    लेकिन सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। तब प्रार्थियों की ओर से हाई कोर्ट में अवमानना दाखिल की थी। पिछली दो सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर 10 और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

    कोर्ट ने हाजिर होने का दिया था आदेश

    इसके बाद भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो कोर्ट ने उच्च शिक्षा सचिव को हाजिर होने का आदेश दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान उच्च सचिव कोर्ट में उपस्थित हुए और आदेश के अनुपालन करने की बात कही।

    कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

    लेकिन शुक्रवार को भी उनकी ओर से समय की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश देते हुए अवमानना नोटिस जारी किया है।

    यह भी पढ़ें- 

    झारखंड में 9 अफसरों को झटका, अभी नहीं बन पाएंगे DSP से SP; हाई कोर्ट ने प्रमोशन पर लगाई रोक

    JSSC CGL Paper Leak: सीजीएल पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट ने लगाई रिजल्ट पर रोक, सरकार से मांगी जांच रिपोर्ट