Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानने की जरूरत, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दी सलाह

    By Rajesh PathakEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:45 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सलाह दी है कि अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने ये बातें विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कही। कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं। जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकता वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

    Hero Image
    अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, रांची। श्रद्धानंद रोड में कांग्रेस भवन स्थित महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यालय में सोमवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रांची महानगर अल्पसंख्यक विभाग के जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र, आई कार्ड व पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी आगंतुकों को फूलों का गुलदस्ता व व शाल देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोग बेहतर तरीके से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम सभी अपना अधिकार लेने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं।

    अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत

    राज्य के अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत है। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने कहा कि वर्तमान में अल्पसंख्यकों को उनका हक नहीं मिल रहा है। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक अपने हक के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकता, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

    रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि 18 दिसंबर को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विश्व मनाया जाता है। यह दिवस 18 दिसंबर 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा व राष्ट्र निर्माण में योगदान, अल्पसंख्यकों के क्षेत्र विशेष में उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति व परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है।

    मौके पर रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डा. इलियास मजीद, सलीम, परवेज, फिरोज अंसारी, मनीष धान, रमजान, सफार, फहीम खान, प्रदेश अलसंख्यसक महासचिव अख्तर अली, शम्स तबरेज, आरिफ, आतिफ, गुलाम रब्बानी, आमीर, इम्तियाज, तसलीम, सलाउद्दीन, आसिफ, डारियन, अबूजर, इमरान, तौहीद, मोसीन अहमद, अली हसन आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें -

    'आसन को उत्तेजित मत करिए, संसद में क्या हुआ... इसे देखिए', हंगामे पर स्पीकर ने लगाई फटकार; कही ये बातें

    Jharkhand Assembly Winter Session 2023: तीसरे दिन भी हुआ हंगामा, स्पीकर ने कहा- प्रश्नकाल को बना देते हैं हंगामा काल