अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानने की जरूरत, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दी सलाह
Jharkhand News झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सलाह दी है कि अल्पसंख्यकों को अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने ये बातें विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कही। कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं। जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकता वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

जागरण संवाददाता, रांची। श्रद्धानंद रोड में कांग्रेस भवन स्थित महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यालय में सोमवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रांची महानगर अल्पसंख्यक विभाग के जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र, आई कार्ड व पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी आगंतुकों को फूलों का गुलदस्ता व व शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोग बेहतर तरीके से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से हम सभी अपना अधिकार लेने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक अपने अधिकार से वंचित हैं।
अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत
राज्य के अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के बारे में जानने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।