रांची: I.N.D.I.A नेताओं से बात करने दिल्ली पहुंचे ED से परेशान हेमंत सोरेन, HC कल में दाखिल कर सकते हैं याचिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका वहां विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वे राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ ईडी के समन को लेकर भी नेताओं के साथ विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
राज्य ब्यूरो, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका वहां विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वे राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ ईडी के समन को लेकर भी नेताओं संग विमर्श करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जमीन संबंधी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें ईडी की तरफ से भेजा गया यह चौथा समन है। इससे पूर्व उन्होंने ईडी के समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
I.N.D.I.A. नेताओं से लेंगे परामर्श
सोरेन का तर्क था कि राजनीतिक वजहों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। ईडी का समन विधिसम्मत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ईडी को पीड़क कार्रवाई करने से रोके।
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा है। इन्हीं परिस्थितियों पर हेमंत सोरेन आईएनडीआईए नेताओं से विमर्श कर मंतव्य लेंगे।
शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर डॉक्टरों से करेंगे मंत्रणा
इसके अलावा, वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर चिकित्सकों से मंत्रणा करेंगे। शिबू सोरेन कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
हेमंत सोरेन उनकी देखरेख कर रहे थे। अगर चिकित्सकों ने अनुमति दी तो वे उन्हें अपने साथ लेकर रांची लौटेंगे।
ईडी के खिलाफ कल हाईकोर्ट जा सकते हैं सीएम
राज्य ब्यूरो, रांची: ईडी के समन के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 सितंबर को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका निष्पादित होने के बाद मुख्यमंत्री पहले हाई कोर्ट में ईडी के अधिकार को चुनौती देंगे और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने संबंधित कोर्ट से आग्रह करेंगे।
23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी ने उन्हें चौथा समन कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उनके ईडी कार्यालय जाने की उम्मीद नहीं के बराबर है। वे ईडी को हाई कोर्ट में दाखिल याचिका की जानकारी देंगे और न्यायालय का आदेश आने तक ईडी को इंतजार करने के लिए कहेंगे।
18 सितंबर को मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे निष्पादित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी कि वे पहले हाई कोर्ट में अपनी बात रखें। इसके बाद ही मुख्यमंत्री के हाई कोर्ट जाने की संभावना बनी हुई है।
सीएम को चार समन भेज चुकी है ईडी
जमीन संबंधित मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम को अब तक चार समन भेजा है। सबसे पहले उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। जब वे नहीं पहुंचे तो उन्हें ईडी ने 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया। उस दिन भी नहीं पहुंचे तो उन्हें नौ सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया गया। अब 23 सितंबर के लिए समन किया गया है।
प्रत्येक समन के जवाब में सीएम ने न्यायालय में याचिका दाखिल किए जाने का हवाला दिया है। पहले समन पर सीएम ने ईडी से कहा था कि वे अपना समन वापस लें। उनका समन गैर कानूनी है। तब सीएम ने ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी। वे सुप्रीम कोर्ट गए भी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।