Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand OPS: इन शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, विभाग ने जारी किया SOP

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:52 PM (IST)

    झारखंड में 836 गैर सरकारी सामान्य सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों और 134 गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसे लेकर उन्हें शपथपत्र देना होगा। शिक्षा विभाग ने बुधवार को इन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने को लेकर एसओपी जारी कर दिया।

    Hero Image
    अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में कार्यरत 836 गैर सरकारी सामान्य सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों तथा 134 गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

    हालांकि, एक दिसंबर 2004 से 30 अगस्त 2022 तक नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मियों के पास यह विकल्प होगा कि वह पुरानी या नई पेंशन योजना में से किसी एक का विकल्प चुन सके। इसे लेकर उन्हें शपथपत्र देना होगा।

    शिक्षा विभाग ने जारी किया SOP

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार को इन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने को लेकर एसओपी जारी कर दिया। इसके तहत वित्त विभाग द्वारा जारी संकल्प के आलोक में इन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मियों को एक सितंबर 2022 के प्रभाव से पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों और कर्मचारियों को देना होगा शपथपत्र

    सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को यह शपथपत्र देना होगा कि वे पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं या नई पेंशन योजना में ही बना रहना चाहते हैं। यह भी शपथपत्र देना होगा कि उन्हें विभाग द्वारा जारी एसओपी की शर्तों को स्वीकार है तथा वे अतिरिक्त वित्तीय दावा नहीं करेंगे।

    कैसे मिलेगा भविष्य निधि का लाभ?

    पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने पर उन्हें एक दिसंबर 2004 से पूर्व नियुक्त कर्मियों की भांति भविष्य निधि का लाभ मिलेगा। नई पेंशन योजना में बने रहने पर विभाग द्वारा 10 जून 2022 को जारी संकल्प के नियमानुसार लाभ देय होगा।

    ई-पेंशन आवेदन की प्रक्रिया के लिए संबंधित शिक्षकों एवं कर्मियों को पूर्व की तरह माइनर आइडी जारी किया जाएगा। बताते चलें कि राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मियों के लिए एक सितंबर 2022 के प्रभाव से पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।

    भविष्य निधि की प्रक्रिया तय करने की मांग

    इधर, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने कहा है कि विभाग द्वारा जारी एसओपी में यह स्पष्ट नहीं है कि शिक्षकों एवं कर्मियों को भविष्य निधि का लाभ किस तरह देय होगा।

    उन्होंने विभाग से एसओपी में इसे स्पष्ट करने की मांग की है ताकि शिक्षकों एवं कर्मियों को कोई वित्तीय समस्या न हो।

    ये भी पढ़ें- '400 रुपये दो तभी मिलेगी साइकिल...', छात्रा के वीडियो ने खोली पोल; बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा

    ये भी पढ़ें- Jharkhand: ई-लॉटरी से होगा आवासों और फ्लैटों का आवंटन, ऑनलाइन करना होगा आवेदन; ये डॉक्युमेंट देने होंगे