Jharkhand News: उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
Jharkhand News राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम तय करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश सभी जिलों को भेज दिया है। सभी 80 विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अप्रैल से बच्चों की कक्षाएं शुरू होंगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, रांची। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्थापित किए गए 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन विद्यालयों की निर्धारित कक्षाओं में नामांकन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 10 फरवरी तक भरे जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम तय करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश सभी जिलों को भेज दिया है।
परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, जिन विद्यालयों में कक्षा 1 से 10वीं या 12वीं तक पढ़ाई होती है, उन स्कूलों में कक्षा 1 में नामांकन होगा।
जिन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई होती है, उनमें कक्षा 6 तथा जिनमें कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई होती है, उनमें कक्षा 9 में नामांकन होगा। जिन विद्यालयों में बाल वाटिका और कक्षा 1 से नामांकन होता है, उनमें दोनों कक्षाओं में 40-40 सीटों पर नामांकन होगा।
यह भी कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्राओं का नामांकन इन जिला स्तरीय उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 6 में होगा।
सभी 80 विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रश्नपत्र जेसीईआरटी द्वारा तैयार किया जाएगा।
बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में नामांकन में सबसे पहले 2 किमी के अंदर रहने वाले अभिभावकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद 7 किमी के दायरे में आने वाले अभिभावकों के बच्चों का नामांकन होगा।
बाल वाटिका में नामांकन के लिए 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक बच्चे की आयु 5 वर्ष तथा कक्षा 1 में नामांकन के लिए 6 वर्ष होनी चाहिए। राज्य परियोजना निदेशक ने नामांकन में बच्चों एवं अभिभावकों की सुविधा को लेकर उत्कृष्ट विद्यालयों एवं जिला स्तर पर हेल्प डेस्क गठित करने के निर्देश दिए हैं।
किस श्रेणी के कितने विद्यालय
जिन कक्षाओं में होती है पढ़ाई | विद्यालयों की संख्या | जिस कक्षा में होगा नामांकन |
कक्षा 1 से 12 | 04 | कक्षा एक में नामांकन |
कक्षा 9 से 12 | 27 | कक्षा नौ में नामांकन |
कक्षा 6 से 12 | 48 | कक्षा छह में नामांकन |
कक्षा 1 से 10 | 01 | कक्षा एक में नामांकन |
नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम
- नामांकन के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि- 20 जनवरी से 10 फरवरी
- आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी- 13-15 फरवरी
- प्रवेश परीक्षा- 1 मार्च
- पहली मेधा सूची का प्रकाशन- 10 मार्च
- विद्यालयों में नामांकन- 11-22 मार्च
- नामांकित बच्चों का परिचय तथा कक्षाएं शुरू- 1 अप्रैल
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।