Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हेमंत सरकार ने किसानों को मालामाल करने का बना लिया धांसू प्लान, व्यापारियों को भी होगा फायदा

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 02:05 PM (IST)

    झारखंड के ग्रामीणों को महुआ बीजों के फायदे का सही लाभ मिले इसके लिए हेमंत सरकार प्लान बना रही है। सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में वनोत्पाद की प्रचुरता का फायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि व्यवसायियों को इससे जुड़े प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में मदद की जाए। इससे झारखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    महुआ बीजों के सही उपयोग पर सरकार देगी जोर। (हेमंत सोरेन एक्स)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, रांची: महुआ बीज के फायदों का लाभ झारखंड के ग्रामीणों को मिलने के लिए हेमंत सरकार पहल करने जा रही है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बैंकों से इसके लिए आगे आने का आग्रह किया है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि व्यवसायियों को इससे जुड़े प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में मदद करें। इससे झारखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और वनोत्पादों के माध्यम से आमदनी का जरिया भी तैयार होगा।

    झारखंड के जंगलों में बड़े पैमाने पर महुआ के बीज उपलब्ध हैं, जिन्हें चुनकर ग्रामीण आसपास के व्यापारियों के हाथों बेच लेते हैं। ये व्यापारी इन बीजों को छत्तीसगढ़ के व्यापारी और वहां स्थित एक प्रोसेसिंग प्लांट में बेच देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने कहा- झारखंड में लगे प्रोसेसिंग प्लांट

    उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार चाहती है कि यही कार्य झारखंड में शुरू हो और इसके लिए व्यवसायियों से लेकर बैंकों को भी आगे आना चाहिए।

    झारखंड में वनोत्पाद की प्रचुरता का फायदा यहां के ग्रामीणों को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में महुआ बीजों के सही इस्तेमाल की बात उठी है।

    सौंदर्य प्रशाधन में भी किया जाता है इस्तेमाल

    वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक महुआ से देसी दारू बनाने का काम होता रहा है, लेकिन इसके बीजों का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री के निर्माण में किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की एक फैक्ट्री स्थापित भी है।

    उन्होंने बताया कि इन बीजों के अंदर स्थित पदार्थ के कई उपयोग होते रहे हैं। आयुर्वेद के अनुसार महुआ के बीजों का तेल सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। महुआ के बीजों के सेवन से कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

    महुआ बीजों का यहां भी होता है इस्तेमाल

    • महुआ बीज के इस्तेमाल से त्वचा पर झुर्रियां और महीन रेखाएं कम होने लगती हैं। -
    • इन बीजों का लेप त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
    • जोड़ों के दर्द को कम करने में भी ये बीज कारगर साबित होते हैं।
    • महुआ के बीजों का तेल नसों की कमजोरी को दूर करता है।
    • मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी में भी महुआ के बीजों के इस्तेमाल से राहत मिलती है।
    • महुआ के बीजों का तेल कीड़े काटने से होने वाली समस्याओं में राहत देता है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand में अब बैंक वाले नहीं करा पाएंगे गुंडों के माध्यम से रिकवरी, हेमंत सरकार ने जारी किया नया आदेश

    Health News: ठंड में हो जाएं सावधान ! बीपी व शुगर पर कंट्रोल नहीं होने से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक का खतरा

    comedy show banner