Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मिले झारखंड कांग्रेस के मंत्री और विधायक, 7 गारंटियों पर हुई बात

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:26 PM (IST)

    नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में झारखंड के मंत्रीगणों और विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड में हमारी गठबंधन सरकार लोगों से किए गए हर वादा को पूरा करेगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सभी को जनता से किए गए वादों को ईमानदारी से पूरा करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने मंत्रियों और विधायकों से लिया फीडबैक। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायक दल के नेता और तमाम विधायकों ने केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और सीनियर नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    बैठक के दौरान उन्हें जातीय जनगणना पर भी आगे बढ़ने को कहा गया है। इस दौरान सात गारंटियों पर लगातार काम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

    क्षेत्र की समस्याओं का करें समाधान

    कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में मंत्रियों को पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं का पूरा ख्याल रखने के निर्देश देते हुए कहा कि उनसे नियमित रूप से संवाद बनाए रखें तथा उनकी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करें।

    राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में विधायक और कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस न करें। मंत्रियों ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें निर्देशों पर पालन करने का विश्वास दिलाया।

    दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक।

    नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायक दल के नेता एवं तमाम विधायकों की मुलाकात केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से हुई।

    राहुल गांधी ने दी बधाई

    मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई देते हुए जनता से किए गए वादों को ईमानदारी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को पार्टी के सशक्तिकरण और सात गारंटियों के प्रति पूरी निष्ठा से काम करने को भी कहा।

    राहुल गांधी ने इस दौरान सरना धर्म कोड और जातिगत जनगणना के ऊपर भी फोकस करने का निर्देश दिया। राहुल गांधी ने सात गारंटियों में शामिल रोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं किसानों के लिए बाजार की व्यवस्था करने जैसे मुद्दों पर नियमित काम करने का निर्देश दिया।

    राहुल गांधी और मल्लिकार्जन खरगे ने दिए निर्देश।

    झारखंड में चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को पहली औपचारिक मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के लोगों का धन्यवाद कहा और विधायकों को भी बधाई दी।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन सरकार लोगों से किए गए हर वादा को पूरा करेगी। झारखंड के समावेशी विकास व प्रगति के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं। मंत्रियों की यह ज़िम्मेदारी है कि वो जनता और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।

    दो चरणों में हुई बैठक

    राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले चरण में सभी मंत्रियों, विधायकों और सीनियर नेताओं के साथ बैठक की। दूसरे चरण की बैठक में सभी मंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दल के नेता के साथ हुई।

    मुलाकात के दौरान यह रहे मौजूद

    कांग्रेस भवन में सिरीबेला प्रसाद, सप्तगिरी उल्का, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप उपस्थित रहे।

    वहीं मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी के अलावा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह, श्वेता सिंह, अनूप सिंह, सुरेश बैठा, सोनाराम सिंकू, ममता देवी, सतीश पाल मुंजनी, रियाज अहमद, गजेंद्र सिंह, राजेश सिन्हा आदि भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand Politics: भाजपा ने जिला चुनाव अधिकारियों का किया एलान, गीता कोड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Jharkhand News: केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे मिनिस्टर राधाकृष्ण किशोर, झारखंड के लिए रख दी ये बड़ी मांग