Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड आया आतंकी... ट्रेनिंग भी दी, अब ED की एंट्री से केस में आया नया मोड़

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:40 PM (IST)

    झारखंड के पाकुड़ में आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने की खबर सामने आ रही है। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी अब्दुल मम्मुन के पाकुड़ प्रवास के संबंधित सबूत एटीएस को एक माह के बाद भी नहीं मिल सका है। यह खुलासा एक खुफिया पत्र के जरिए हुआ है। अधिकृत खुफिया एजेंसी ने बताया था कि 6 जनवरी को अब्दुल मम्मुन ने पाकुड़ में बैठक की थी।

    Hero Image
    आतंकी के पाकुड़ प्रवास के मामले पर ईडी की नजर। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी अब्दुल मम्मुन के पाकुड़ प्रवास से संबंधित सबूत एटीएस को एक माह के बाद भी नहीं मिल सका है।

    उसके छह जनवरी को मुर्शीदाबाद के धुलिया के रास्ते पाकुड़ में आने, यहां संदिग्धों के साथ बैठक करने व आतंकी प्रशिक्षण देने संबंधित खुफिया सूचना का अब तक सत्यापन नहीं हो सका है।

    अधिकृत खुफिया एजेंसी की चिट्ठी के आधार पर एटीएस भी पिछले एक महीने से उक्त सूचना का सत्यापन कर रहा है। उक्त पत्र के आधार पर संबंधित जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी को एटीएस ने पत्राचार कर सत्यापन का आग्रह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी स्तर पर अब तक उक्त सूचना का सत्यापन नहीं हो सका है। अब्दुल मम्मुन अस्तित्व में है भी या नहीं, इसकी भी सूचना नहीं मिल सकी है। चिट्ठी में जिनका नाम दिया गया है, उनके बारे में भी अब तक जानकारी एटीएस को नहीं मिल सकी है।

    झारखंड में प्रतिबंधित है जेएमबी

    आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) झारखंड में प्रतिबंधित है। एटीएस को जो खुफिया सूचना आई है, उसके अनुसार उक्त संगठन से संबद्ध अब्दुल मम्मुन बांग्लादेश के सतखिरा के गोपीनाथपुर का रहने वाला है।

    छह जनवरी को वह पाकुड़ आया और यहां करीब 15 संदिग्धों के साथ बैठक की और आतंकी गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया। एटीएस ने पाकुड़, साहिबगंज में अपना जाल बिछा रखा है। अब पाकुड़ से सटे बंगाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है।

    ईडी की भी पूरे मामले पर नजर

    झारखंड में जेएमबी के आतंकी के प्रवास की उक्त सूचना पर ईडी की भी नजर है। ईडी राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में मनी लांड्रिंग के बिंदु पर जांच भी कर रही है।

    इस मामले में अब तक केवल बांग्लादेशी लड़कियों का बंगाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश कराने, उनका फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि तैयार कर भारत की नागरिकता दिलाने तथा उनसे देह व्यापार करवाने का मामला उजागर हो चुका है।

    इसमें बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी में शामिल सभी पहचाने गए आरोपितों के विरुद्ध ईडी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। अगर आतंकी मम्मुन का मामला सही निकला तो इस मामले को भी ईडी अपनी जांच के अधीन लेगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: कैसे झारखंड में घुस गए आतंकी! पुलिस को नहीं लगी भनक; ATS की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

    Dhanbad News: धनबाद के 20 अस्पतालों पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा, नए नियम आने से मचा हड़कंप