Jharkhand News: कैसे झारखंड में घुस गए आतंकी! पुलिस को नहीं लगी भनक; ATS की रिपोर्ट से मचा हड़कंप
झारखंड में कुछ लोगों को आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने की खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि बांग्लादेश से आकर एक आतंकी झारखंड के पाकुड़ जिले के कुछ संदिग्धों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। यह खुलासा एक खुफिया पत्र के जरिए हुआ है। इस मामले को लेकर झारखंड एटीएस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
गणेश पांडेय, जागरण संवाददाता, पाकुड़। पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल का फायदा आतंकवादी संगठन उठा रहे हैं। चर्चा है कि वहां के आतंकी संगठन भारत विरोधी साजिश रच रहे हैं।
झारखंड एटीएस की सतर्कता से इस आशंका को और बल मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों राज्य के पाकुड़ जिला में कथित तौर पर संदिग्धों को आतंकी प्रशिक्षण दिया था। एटीएस की इससे जुड़ी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।
दरअसल, एटीएस को कथित तौर पर सूचना मिली है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का आतंकवादी अब्दुल मम्मुन छह जनवरी को पाकुड़ मुफस्सिल क्षेत्र में आया था।
यहां आकर इस्लामी दवा सेंटर दुबराजपुर में जेएएचए के संदिग्धों के साथ बैठक की और 15 से भी अधिक संदिग्धों को प्रशिक्षण दिया। हालांकि पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर या इसके आसपास के ग्रामीण कुछ भी नहीं बता रहे हैं।
वहीं क्षेत्र की पुलिस ने भी इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। बहरहाल, एटीएस मामले की जांच में जुटी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की ओर से क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है।
बता दें कि वर्ष 2015 में यहां से आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के प्रमुख आतंकी इब्राहिम उर्फ लाल मोहम्मद पकड़ा गया था। उस समय पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में युवाओं को कथित तौर पर आतंकी संगठन से जोड़ने की साजिश रची गई थी।
वर्ष 2015 में पकड़ाया था जेएमबी का आतंकी
वर्ष 2015 में पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस ने एनआईए के साथ मिलकर बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के आतंकी इब्राहिम शेख उर्फ लाल मोहम्मद को हथियार के साथ पकड़ा था। उसे तिलभीट्टा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था।
आतंकी इब्राहिम ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया था कि वह जेएमबी के प्रमुख आतंकी है। वर्ष 2014 में वर्धमान में हुए विस्फोट और भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में वह वांछित है।
आतंकी इब्राहिम पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के साहेबनगर का रहने वाला था। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया था कि उसका मुख्य उद्देश्य नए युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ना है। तिलभीट्टा व संग्रामपुर इलाके के कई युवा उनके बिछाए जाल में फंस भी गए थे।
एसपी ने कही ये बात
इस तरह की कोई बात नहीं है। पुलिस हमेशा अलर्ट है। इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं मिली है। - प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, पाकुड़
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।