Sindri News: सिंदरी के 900 से ज्यादा परिवारों को घर से बेदखल करने के नोटिस, लोगों में मचा हड़कंप; लिस्ट भी आई सामने
पीपी कोर्ट ने डोमगढ़ स्थित विभिन्न श्रेणी के 925 आवासों पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को बेदखल करने के लिए नोटिस जारी किया है। 28 फरवरी को संपदा पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा। नोटिस मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। इसके विरोध में 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य प्रवेश द्वार पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
संस, सिंदरी। पीपी कोर्ट ने डोमगढ़ स्थित विभिन्न श्रेणी के 925 आवासों पर अनाधिकृत कब्जाधारियों को बेदखल करने के लिए धारा 1971 के तहत नोटिस जारी किया है। पीपी कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद कुल 925 अवैध कब्जाधारियों को खाद कारखाने के प्रशासनिक भवन स्थित संपदा पदाधिकारी के न्यायालय में 28 फरवरी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है।
इन लोगों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
डोमगढ स्थित अनाधिकृत रूप से डी के फोर श्रेणी में रहने वाले कुल 126, डी एल श्रेणी के आवास में रहने वाले कुल 167, डी एल टू श्रेणी के आवास में रहने वाले 344, सी टी श्रेणी के आवास में रहने वाले 178 और डी बी श्रेणी के आवास में अवैध रूप से रहने वाले 106 लोगों के खिलाफ पीपी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
टासरा प्रोजेक्ट को दी गई जमीन
समूचे डोमगढ़ क्षेत्र को खाली कराने के पीपी कोर्ट के नोटिस से डोमगढ़ क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताते चले कि भारत सरकार ने केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अनुरोध पर डोमगढ़ क्षेत्र के 304 एकड जमीन सेल के टासरा प्रोजेक्ट को दे दिया है।
केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्रालय के निर्देश पर सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन ने डोमगढ़ स्थित विभिन्न श्रेणी के आवासों को खाली कराने के लिए पीपी कोर्ट के माध्यम से अनाधिकृत कब्जाधारियों को बेदखली का नोटिस जारी किया है।
तीन महीने के अंदर सौंपनी है जमीन
- सिंदरी खाद कारखाना की संपदा सह वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि तीन माह के अंदर सेल को डोमगढ़ क्षेत्र में 304 एकड जमीन सौंपना है।
- डोमगढ़ क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के लगभग एक हजार आवास है। इनमें लगभग 80 लोगों ने विभिन्न श्रेणी के आवास को लीज पर ले रखा है।
- वहीं, शेष आवासों पर पूर्व कर्मचारियों के आश्रित, बीसीसीएल कर्मी व उनके आश्रित सहित कुछ संवेदक कर्मी अनाधिकृत तौर पर रहते है।
- डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने डोमगढ़ क्षेत्र में लोगों को लीज पर आवास आंवटन का अनुरोध किया है। ऐसे में देखना होगा कि इस पर क्या फैसला लिया जाता है।
महाधरना कार्यक्रम का आयोजन
एफसीआई प्रबंधन के बेदखली अभियान के खिलाफ 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य प्रवेश द्वार पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक चंद्रदेव महतो व पूर्व विधायक आनंद महतो करेंगे।
तीन महीने के अंदर जमीन खाली करानी है। ऐसे में अगर नोटिस दिए हुए परिवारों से घर खाली कराया जाता है तो सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।