Bihar Election 2025: बिहार में राजद संग सीटों को लेकर बातचीत आरंभ, मिलकर लड़ेगा झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है राजद से सीटों पर हिस्सेदारी की बात चल रही है। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गठबंध ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। राजद संग सीटों पर हिस्सेदारी की बातचीत आरंभ हो गई है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया है कि झामुमो ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट की है। झामुमो ने राजद को अपनी मांगें बता दी हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह झारखंड में गठबंधन दलों का सम्मान किया गया, वैसा ही बिहार में भी होगा। भट्टाचार्य ने जोर देकर कहा कि गठबंधन बिहार में डबल इंजन सरकार को उखाड़ने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा, क्योंकि यह चुनाव देश के भविष्य को तय करेगा।
झामुमो प्रवक्ता ने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर हेट स्पीच को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर को अनुचित ठहराते हुए कहा कि हेट स्पीच की शुरुआत भाजपा ने की।
उन्होंने 2014 से अब तक की गई टिप्पणियों जैसे जर्सी गाय, बार बाला, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, विधवा आदि का जिक्र किया और कहा कि बबूल का पेड़ बोकर आम की उम्मीद नहीं की जा सकती। भाजपा को माता-बहनों के अपमान के लिए माफी मांगना चाहिए।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने हेमंत सोरेन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि विस्थापन और पुनर्वास आयोग, साहित्य अकादमी और ललित कला केंद्र के गठन जैसे निर्णय शिबू सोरेन के सपनों को साकार करते हैं।
कोयलकारो और नेतरहाट जैसे आंदोलनों का जिक्र करते हुए उन्होंने वनोपज और राजस्व भूमि पर जल्द निर्णय की मांग की। गुरुजी के आवास को संग्रहालय बनाने का निर्णय भी उन्होंने सराहनीय बताया।
यह भी पढ़ें- Bihar Poliitics: राहुल गांधी की यात्रा से फुल चार्ज हो गई कांग्रेस, सीतामढ़ी में टिकट के लिए दावेदारी तेज
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिस्फी के मैदान में घोषणा से पहले खिंच गई सियासी तलवार, भाजपा और राजद आमने-सामने

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।