Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ और कोडरमा में एक बच्चे को भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर नाराज हुए मंत्री, अफसरों को दे दी फाइनल वार्निंग

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:10 PM (IST)

    झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रामगढ़ और कोडरमा जिले में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारियों को तीन दिनों में छात्रवृत्ति का भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मंत्री ने सभी जिलों को चार जनवरी तक प्री मैट्रिक से संबंधित सभी लंबित छात्रवृत्ति भुगतान के मामलों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने को कहा है।

    Hero Image
    झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रामगढ़ और कोडरमा जिले में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में शून्य प्रगति पर नाराजगी प्रकट की है। मंगलवार को छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण की समीक्षा में इन दोनों जिलों में बच्चों को छात्रवृत्ति के भुगतान नहीं होने का मामला सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारियों को तीन दिनों में छात्रवृत्ति का भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए। तीन दिनाें में भुगतान नहीं होन पर जिम्मेदार पदाधिकारियों और कर्मियों के जनवरी माह से रोक लगाने के निर्देश दिए।

    मंत्री ने मोरहाबादी स्थित कल्याण कांप्लेस में सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारियों, आइटीडीए के परियोजना निदेशक तथा प्रमंडलीय उप निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच साइकिल तथा छात्रवृत्ति वितरण के कार्य प्रगति की जिलावार समीक्षा की।

    इस दौरान उन्होंने रामगढ़ तथा कोडरमा सहित सभी जिलों को तीन दिनों में छात्रवृत्ति का भुगतान करने को कहा। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण में कोताही बरतनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

    मंत्री ने सभी जिलों को चार जनवरी तक प्री मैट्रिक से संबंधित सभी लंबित छात्रवृत्ति भुगतान के मामलों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने को कहा। कहा, कल्याण विभाग के अंतर्गत काम करनेवाले सभी पदाधिकारी और कर्मचारी यह समझें कि वे सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पदाधिकारी समस्या नहीं बल्कि समाधान का रास्ता निकालें। बैठक में विभागीय सचिव कृपानंद झा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

    फरवरी अंत तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि वितरण के निर्देश

    • मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनेवाले माह फरवरी के अंत तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि वितरण के सभी मामलों को पूरा कर ली जाए।
    • उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण कल्याण विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्य है। अध्ययनरत विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति राशि मिलने से उन्हें शैक्षणिक पाठ्यक्रमों तथा परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती है।

    जनवरी के अंत तक साइकिल वितरण के निर्देश

    मंत्री ने जनवरी माह के अंत तक साइकिल वितरण का कार्य पूरा करने की समय सीमा भी निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य कक्षा आठ उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों का ड्राप आउट रोकना है। इसे ध्यान में रखकर साइकिल का वितरण समय पर हो।

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आनेवाले दिनों में भी सत्र प्रारंभ होने के साथ ही विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराने का कार्य योजना तैयार रखें। किसी भी हाल में साइकिल वितरण कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-

    वीडियो बनाया...साथी को भी पीटा, महिला सिपाही के साथ कांस्टेबल ने किया कुछ ऐसा; पुलिस लाइन में मच गई खलबली

    2024 में झारखंड की राजनीति में उभरा नया 'सितारा', उथल-पुथल और हेमंत की वापसी का बना साक्षी