Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: अफीम के खेतों तक पुलिस को पहुंचा रहे सेटेलाइट इमेज, मैप्स ड्रग्स एप बना कारगर हथियार

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:10 PM (IST)

    सेटेलाइट इमेज के माध्यम से पुलिस अफीम की फसल करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। प्रदेश में चतरा व खूंटी जिले में पुलिस का प्रदर्शन सबसे बढ़िया है। इन्ही जिलों में पुलिस ने सर्वाधिक विनष्टिकरण किया हैष दरअसल दिसंबर-जनवरी के मौसम में अफीम के फूल आने लगते हैं जिन्हें सेटेलाइट इमेज के माध्यम से ट्रैक किया जा सकता है।

    Hero Image
    सेटेलाइट इमेज से अफीम की खेती करने वालों तक पहुंच रही पुलिस

    राज्य ब्यूरो,रांची। राज्य में पुलिस को सेटेलाइट इमेज अफीम की खेतों तक पहुंचा रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से उपलब्ध कराए गए मैप्स ड्रग्स एप एक कारगर हथियार बना है। सेटेलाइट इमेज अफीम के फूलों को चिह्नित करता है और अक्षांश व देशांतर के साथ पुलिस को अफीम की खेती का लोकेशन बताता है। इसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और वहां फल-फूल रहे अफीम की खेती को नष्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चतरा और खूंटी में पुलिस का बेहतर प्रदर्शन

    अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने वाले जिलों में चतरा व खूंटी में पुलिस का प्रदर्शन सबसे बढ़िया है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक विनष्टिकरण भी इन्हीं जिलों में है।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक दिन पहले विधि-व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में अफीम की खेती व नशे के विरुद्ध अभियान को तेज करने का आदेश दे रखा है। यह भी चेतावनी दी है कि जिस क्षेत्र में खेती चिह्नित होगी वहां के चौकीदार व पुलिस कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

    अफीम के फूलों को चिह्नित करता है सेटेलाइट कैमरा

    अभी अफीम की खेती का मौसम चल रहा है। दिसंबर व जनवरी के महीने में अफीम की फसलों में फूल आने शुरू हो जाते हैं। इन्हीं फूलों को सेटेलाइट इमेज चिह्नित करता है, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचती है। पुलिस के इस एक्शन से नशे के सौदागरों की नींद उड़ी हुई है। वहीं पुलिस लगातार इन पर नकेल कस रही है।

    किस वित्तीय वर्ष में अफीम की कितनी खेती की गई नष्ट

    21 महीने में1092 केस और 1601 गिरफ्तारियां

    • जनवरी 2023 से सितंबर 2024 के बीच यानी 21 महीने में झारखंड पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1092 प्राथमिकियां दर्ज की। इन कांडों से संबंधित 1601 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
    • वहीं, साल 2024 में सितंबर महीने तक कुल 563 प्राथमिकी दर्ज हुईं और 828 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 2974 किलोग्राम गांजा, 1119 किलोग्राम अफीम, 10504 ग्राम ब्राउन शुगर, 52.21 ग्राम हेरोइन, 44751 ग्राम डोडा आदि की बरामदगी की है।
    • वर्ष 2023 में इस मामले में 529 प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं, जिसमें 773 आरोपित गिरफ्तार हुए थे। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 3000 किलोग्राम गांजा, 344 किलोग्राम अफीम, 1376 ग्राम ब्राउन शुगर, 430 ग्राम हेरोइन, 224 ग्राम चरस, 51404 किलोग्राम डोडा आदि की बरामदगी की थी।

    ये भी पढ़ें

    Ranchi News: ED को मैनेज करने के नाम पर लेनदेन का मामला, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर लगाई रोक

    गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे; तीन लोगों की मौत