Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: 56 लाख महिलाओं को न्यू ईयर गिफ्ट देंगे हेमंत सोरेन, खाते में भेजे जाएंगे 2500-2500 रुपये

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:48 PM (IST)

    झारखंड की लगभग 56 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी है! मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत बढ़ी हुई राशि 2500 रुपये उनके बैंक खाते में 28 दिसंबर को आएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकोम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। इस आयोजन में सभी जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं भी भाग लेंगी।

    Hero Image
    मंइयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2500 रुपये

    राज्य ब्यूरो, रांची। नए वर्ष के आगमन से पहले 28 दिसंबर को झारखंड की लगभग 56 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलनेवाला है। इस दिन मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये उनके बैंक खाते में जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकोम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि महिलाओं को प्रत्येक माह मिलनेवाली राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है तथा दिसंबर माह से बढ़ी हुई राशि मिलनी है, इसलिए इसे भव्य आयोजन के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस भव्य आयोजन में कई मंत्री, सांसद और विधायक भाग लेंगे।

    कार्यक्रम में शामिल होगी हर जिले की महिला

    इस आयोजन में सभी जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं भी भाग लेंगी। महिलाओं के खाते में राशि पहुंचने की सूचना उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ बल्क एसएमएस का पैक खरीदा है। राज्य सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को जिलास्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

    अबतक चार किस्त में मिल चुकी है राशि

    लाभुक महिलाओं को अबतक चार किस्त में राशि मिल चुकी है। इस योजना के तहत अभी तक एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में जाती रही है। इस योजना की लॉन्चिंग सबसे पहले 18 अगस्त को हुई थी। इसके बाद प्रमंडलवार आयोजन कर लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई।

    शुरू में इस योजना का लाभ 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलना था। बाद में 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया।

    योजना में बढ़ाई गई राशि

    झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान आईएनडीआईए गठबंधन में इस योजना के तहत मिलनेवाली राशि एक हजार से बढ़ाकर 2,500 करने की घोषणा की थी। चुनाव में जीत मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय लिया।

    ये भी पढ़ें- झारखंड में निकलेगी 26000 शिक्षकों की भर्ती, स्कूलों में लागू होगी नई पास-फेल नीति; मंत्री का एलान

    ये भी पढ़ें- कोशिशें रंग लाईं और विदेश में धूम मचाने लगा भगैया का सिल्क, 100 करोड़ से अधिक का कारोबार

    comedy show banner