Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Job: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकली भर्ती

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 01:59 PM (IST)

    झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था (JSCPS) तथा राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में कई पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ये सभी नियुक्तियां अनुबंध पर आधारित होंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से शुरू होंगे और 25 फरवरी इसकी अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था में नौकरी का मौका

    राज्य ब्यूरो, रांची। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था (JSCPS) तथा राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में विभिन्न पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति होगी। इसके तहत जेएससीपीएस में कार्यक्रम पदाधिकारी के तीन, लेखा पदाधिकारी, लेखापाल तथा लेखा सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

    • इसी तरह, राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यक्रम सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी।
    • इनमें कार्यक्रम पदाधिकारी के एक पद एसटी, एक एससी तथा एक बीसी वन के लिए आरक्षित हैं, जबकि सभी पद अनारक्षित हैं।
    • नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से होंगे। ऑनलाइन आवेदन पांच फरवरी से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है।

    रेरा में अध्यक्ष सहित अन्य की नियुक्ति मामले में सरकार से मांगा जवाब

    झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (झारेरा) में अध्यक्ष एवं एडजुडिकेटिंग ऑफिसर के रिक्त पद पर नियुक्ति की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई।

    सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अदालत ने सरकार को 19 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

    इस संबंध में दाखिल याचिका में कहा गया है झारेरा में छह जनवरी 2021 से अध्यक्ष का पद खाली है। यहां किसी भी व्यक्ति को कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है।

    प्रभार पर इतने लंबे समय से काम नहीं कराया जा सकता। इसके अलावा एडजुडिकेटिंग अफसर का पद भी 25 नवंबर 2022 से खाली है। पदों के रिक्त रहने के कारण रेरा पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है। एडजुडिकेटिंग अफसर के पद रिक्त रहने से 66 मामले लंबित हैं।

    कोडरमा: जैक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति की मांग

    झारखंड अधिविद्य परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं के समक्ष काफी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। हाल ही में आठवीं एवं नवमी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, जबकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी संशय की स्थिति में है।

    झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति की जानी चाहिए, ताकि बच्चों का भविष्य अधर में ना लटके।

    संघ ने वार्षिक परीक्षा का समय से आयोजन और जैक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति हेतु 30 जनवरी को शाम 6:00 बजे ट्विटर पर अभियान चलाने का आह्वान किया है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: बुरी तरह फंसी झामुमो की सांसद महुआ माजी, इस मामले में चार्जशीट दाखिल; सीपी सिंह पर भी एक्शन

    Jharkhand Bijli Vibhag Job: झारखंड के बिजली विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया विज्ञापन