Jharkhand News: बुरी तरह फंसी झामुमो की सांसद महुआ माजी, इस मामले में चार्जशीट दाखिल; सीपी सिंह पर भी एक्शन
झामुमो की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी और विधायक सीपी सिंह के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जांच अधिकारी ने चार्जशीट दाखिल की है। अदालत ने सभी की उपस्थिति के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। यह मामला चुनाव के दौरान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है। महुआ माजी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन की अदालत में झामुमो की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी एवं विधायक सीपी सिंह के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जांच अधिकारी ने जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है।
अदालत ने सभी की उपस्थिति के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। प्राथमिकी संजीव कुमार गुप्ता की शिकायत पर रांची अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम ने हिंदपीढ़ी थाने में सात नवंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुंशी राम ने आवेदन पत्र में आदर्श आचार संहिता संहिता के उल्लंघन से संबंधित विवरण दिया है।
इस वजह से हुआ एक्शन
जिसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान हिंदपीढ़ी थाना के बुधिया बागान मोड़ तक लगे सरकारी बिजली के पोल एवं मारवाड़ी कालेज की तीसरी गली के बीचों बीच झामुमो एवं भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर-बैनर पाया गया था।
बता दें कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट प सीपी सिंह ने बाजी मार ली थी। जबकि महुआ माजी को करारी शिकस्त मिली थी।
सीपी सिंह ने महुआ माजी को 21949 वोटों से हरा दिया था। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था।
निकाय चुनाव को लेकर कई स्तरों पर कमेटी बनाएगी झारखंड कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने निकाय चुनावों की तैयारियों में पूरी टीम को लगा दिया है। बुधवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में अग्रणी संगठन विभाग के अध्यक्ष, चेयरमैन एवं प्रमुख कांग्रेसजन की बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई।
मीडिया चेयरमैन सतीश पाल मुंजनी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उक्त नगर निकाय चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, नगर निगम क्षेत्र के लिए नौ सदस्यीय समिति, नगर परिषद के लिए पांच और नगर पंचायत के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन अवलिंब किया जाएगा।
इसके अलावा दो-दो पर्यवेक्षक सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए बनाए जाएंगे। केशव ने अग्रणी संगठन को निर्देश दिए कि नगर निकाय चुनाव में मजबूती से लगें और प्रदेश द्वारा जो कमेटी बनाई जाएगी उनके साथ मिलकर उक्त क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ, वार्ड एवं पंचायत कमेटी की महत्ता को देखकर वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।