Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Bijli Vibhag Job: झारखंड के बिजली विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया विज्ञापन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:28 AM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट में ऊर्जा विभाग के निगमों में एमडी सहित अन्य रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विज्ञापन जारी किया गया है। अदालत ने सरकार को नियुक्ति के बाद कोर्ट को जानकारी देने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई जून में होगी।

    Hero Image
    झारखंड बिजली विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में ऊर्जा विभाग के निगमों में एमडी सहित अन्य रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बोली- नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

    सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

    अदालत ने सरकार के इस बात को रिकार्ड में लेते हुए नियुक्ति के बाद कोर्ट को जानकारी देने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई जून में होगी। इस संबंध में राजेश कुमार सिंह ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि बिजली निगम में प्रबंधन के उच्च पदों पर सेवानिवृत्त अधिकारी या आइएएस की नियुक्ति की गई है।

    याचिका में राजनीतिक नियुक्ति का आरोप

    इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अनुसार इन पदों पर सक्षम एवं विशेषज्ञों की नियुक्ति की जानी है। इन पदों पर अभी राजनीतिक नियुक्ति होती है। इस कारण बिजली की व्यवस्था बदतर हो गई है। वर्ष 2003 में एक्ट आया था, जिसमें इन पदों पर सक्षम लोगों को नियुक्ति किया जाना था।

    सरकार ने वर्ष 2011 में बिजली बोर्ड को चार निगमों में बांट दिया था। इनमें उच्च पदों पर सेवानिवृत्त और आइएएस को नियुक्त किया गया है।

    झारखंड बिजली विभाग में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

    झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड के उपभोक्ताओं से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की है। विभाग की ओर से इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं के घरों में अबतक स्मार्ट मीटर नहीं लगा है, वे हेल्पलाइन नंबर 1912 से संपर्क कर सकते हैं। साथ इस नंबर पर फोन कर स्मार्ट मीटर लगाने से संबंधित अपील कर सकते हैं।

    चौथे जनजातीय गौरव दिवस के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला कल

    15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक चौथा जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 31 जनवरी दोपहर 12 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 25 नियोक्ता शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में इन लोगों के खिलाफ होगा एक्शन, बीडीओ के आदेश से मचा हड़कंप

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट, 3 लाख से अधिक महिलाएं हो जाएंगी खुश