Jharkhand Bijli Vibhag Job: झारखंड के बिजली विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया विज्ञापन
झारखंड हाई कोर्ट में ऊर्जा विभाग के निगमों में एमडी सहित अन्य रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विज्ञापन जारी किया गया है। अदालत ने सरकार को नियुक्ति के बाद कोर्ट को जानकारी देने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई जून में होगी।

सरकार बोली- नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
याचिका में राजनीतिक नियुक्ति का आरोप
झारखंड बिजली विभाग में जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड के उपभोक्ताओं से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की है। विभाग की ओर से इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं के घरों में अबतक स्मार्ट मीटर नहीं लगा है, वे हेल्पलाइन नंबर 1912 से संपर्क कर सकते हैं। साथ इस नंबर पर फोन कर स्मार्ट मीटर लगाने से संबंधित अपील कर सकते हैं।
चौथे जनजातीय गौरव दिवस के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला कल
15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक चौथा जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 31 जनवरी दोपहर 12 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 25 नियोक्ता शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।