Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 14 अप्रैल से शुरू होगा झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन, बनेगी पार्टी की आगामी रणनीति

    आगामी 14 और 15 अप्रैल को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो दिवसीय 13वें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 3900 प्रतिनिधि भाग लेंगे। दो दिवसीय बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति बनेगी जिसमें झारखंड के साथ ही बिहार सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। महाधिवेशन शुरू होने के बाद केंद्रीय समिति भंग कर दी जाएगी।

    By Pradeep singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए झामुमो महासचिव विनोद पांडेय

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन की तिथि घोषित हो गई है। गुरुवार को झामुमो कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि खेलगांव स्थित इनडोर स्टेडियम में पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को आरंभ होगा, जबकि इसका समापन 15 अप्रैल को होगा।

    दो दिवसीय बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति बनेगी। महाधिवेशन में झारखंड समेत बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम और तमिलनाडु से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इन प्रांतों में झामुमो की सांगठनिक इकाइयां हैं। महाधिवेशन आरंभ होने के बाद केंद्रीय समिति भंग कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

    पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 16 जनवरी से पूरे राज्य में पंचायत से लेकर जिला स्तर की कमेटियां भंग की जा चुकी है। महाधिवेशन से पूर्व इसके गठन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। राज्य की सत्ता में शानदार तरीके से वापसी से स्पष्ट है कि पार्टी का संगठनात्मक दायरा बढ़ा है। महाधिवेशन में केंद्रीय समिति भंग की जाएगी और संचालन मंडली व अध्यक्ष मंडली गठित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में लगभग 3900 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

    विनोद पांडेय, झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता

    पहले ही आरंभ हो जाएगा प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन

    महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में ही आरंभ हो जाएगा ताकि व्यवस्था बनाने में सहूलियत हो। 31 मार्च तक सदस्यता अभियान कर संगठन की इकाइयों का गठन करना है। 15 अप्रैल के बाद फिर से सदस्यता अभियान आरंभ हो जाएगा।

    चाईबासा : झामुमो की सदस्यता अभियान की प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय पहुंची

    झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिले में सदस्यता अभियान चलाया गया।

    इसकी प्रगति और गठित पंचायत-वार्ड समितियों की रिपोर्ट के साथ ही जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड और दो नगर समिति के गठन के नामों की अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय रांची को समर्पित कर दिया है।

    झामुमो केंद्रीय समिति ने विगत 17 जनवरी को जिला संयोजक मंडली का गठन कर जिला संयोजक मंडली को 45 दिनों के अंदर जिला में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही पंचायत-नगर समितियों का गठन-पुनर्गठन करने के निर्देश दिए थे।

    इसके उपरांत जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड और दो नगर समिति के गठन हेतु नामों की अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। इस कार्य को जिला संयोजक मंडली ने निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का काम किया है।

    ये भी पढ़ें

    Sita Soren: BJP नेता सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश, पीए ने ही तान दी पिस्टल

    Jharkhand News: 'भाजपा को किसानों से मतलब नहीं', सदन में आग-बबूला हुईं कृषि मंत्री; BJP नेताओं पर लगाए ये आरोप