Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sita Soren: BJP नेता सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश, पीए ने ही तान दी पिस्टल

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 01:28 PM (IST)

    झारखंड की पूर्व विधायक और भाजपा नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। उनके पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने विधानसभा चुनाव के खर्च के हिसाब-किताब को लेकर हुए विवाद के बाद उन पर पिस्टल तान दी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पीए को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    Hero Image
    पूर्व विधायक सीता सोरेन पर पीए ने तानी पिस्टल

    जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड की पूर्व विधायक और भाजपा नेता सीता सोरेन पर उनके निजी सहायक द्वारा हमले की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के होटल सोनोटैल में गुरुवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने किसी विवाद के बाद सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    पुलिस गिरफ्त में आरोपी पीए।

    पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम ने बताया कि पूर्व विधायक और उनके सहायक के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपित ने पिस्टल निकालकर सीता सोरेन पर तान दी।

    वीआइपी सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

    घटना के वक्त सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे। हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

    सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष ने उन पर पिस्टल तान दी।

    आरोपित पीए देवाशीष मनोरंजन घोष।

    राजनीतिक गलियारों में हलचल

    पूर्व विधायक पर हमले की कोशिश के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने की बात कह रही है।

    चतरा: मोटरसाइकिल की चपेट में आने से छात्रा घायल

    हंटरगंज थाना क्षेत्र में दसवीं की परीक्षा सेंटर गोडवाली विद्यालय से परीक्षा देकर निकल रही छात्रा को मोटरसाइकिल सवार में अपने चपेट में ले लिया, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा कटैया गांव के जोगेंद्र यादव की 17 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी है।

    ललिता कुमारी परीक्षा केंद्र से एक बजे परीक्षा देकर निकल रही थी। तभी अचानक तेज गति से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने अपने चपेट में ले लिया। घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

    छात्रा को सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण बेहोशी की अवस्था में है। प्राथमिक उपचार के बाद समुचित उपचार के लिए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक छात्र की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: 14 अप्रैल से शुरू होगा झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन, बनेगी पार्टी की आगामी रणनीति

    Jharkhand News: 'भाजपा को किसानों से मतलब नहीं', सदन में आग-बबूला हुईं कृषि मंत्री; BJP नेताओं पर लगाए ये आरोप