Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer Posting: झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का तबादला, पूजा सिंघल को इस विभाग में मिली पोस्टिंग

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:42 PM (IST)

    झारखंड सरकार ने 18 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने एक झटक में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया। वहीं झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को भी पोस्टिंग मिल गई है। प्रशासनिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर नियुक्ति दी गई है।

    Hero Image
    झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का तबादला, पूजा सिंघल को भी मिली पोस्टिंग

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड सरकार ने 18 फरवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सरकार ने एक झटक में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया। वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को भी पोस्टिंग मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर नियुक्ति दी गई है।

    इसी के साथ, आईएएस पूजा सिंघल को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (कम्युनिकेशन नेटवर्क लि. रांची) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    नाम कहां हुआ ट्रांसफर
    मस्तराम मीना प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
    पूजा सिंघल सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
    कृपानंद झा सचिव, अनु.जनजाति, अनु.जाति कल्याण विभाग
    विप्रा भाल सचिव, परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त का प्रभार रहेगा
    अरवा राजकमल सचिव, नगर विकास, खान एवं उद्योग विभाग, जेएसएमडीसी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार
    जितेंद्र कुमार सिंह सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
    मुकेश कुमार सचिव, योजना एवं विकास विभाग
    राजेश्वरी बी. विशेष सचिव, वित्त विभाग
    सौरभ कुमार भुवानिया प्रबंध निदेशक, झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड कंचन सिंह सीईओ, जेएसएलपीएस
    धनंजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
    सीता पुष्पा संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा
    विजय कुमार सिन्हा उत्पाद आयुक्त, बेवरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी
    प्रीती रानी संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग
    राजेश प्रसाद निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

    आईएएस पूजा सिंघल मामले में अब 27 को सुनवाई

    आईएएस पूजा सिंघल की याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया। अब 27 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी।

    दरअसल, पूजा सिंघल ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी निचली अदालत ने ईडी की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर संज्ञान लिया, जो न्याय संगत नहीं है, इसलिए निचली अदालत के संज्ञान को रद किया जाना चाहिए।

    गैर प्रशासनिक अधिकारियों को IAS बनाने की दी चुनौती

    दूसरी ओर, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) ने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की उसे याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने को चुनौती दी गई है। बता दें कि झारखंड सरकार ने हाल ही में छह गैर प्रशासनिक अधिकारियों को बनाने का निर्णय लिया है।

    हालांकि, झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की ओर से पूर्व में ही केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि प्राथमिकता के आधार पर झारखंड प्रशासनिक अधिकारियों को ही आईएएस में प्रोन्नति दी जानी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने इसको दरकिनार करते हुए गैर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी है, जो कानूनी रूप से सही नहीं है।

    इस याचिका पर अभी सुनवाई चल रही थी, लेकिन इस बीच सरकार के गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस बनाए जाने के निर्णय के बाद प्रार्थियों की ओर से कैट से याचिका में संशोधन करने के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे कैट ने स्वीकार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्य कर्मियों को हेमंत सरकार दे दी एक और खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Jobs: शुरू हुआ सरकारी नौकरियों का सिलसिला, CM हेमंत ने 289 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner