Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Jobs: शुरू हुआ सरकारी नौकरियों का सिलसिला, CM हेमंत ने 289 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:03 PM (IST)

    झारखंड में सरकारी नौकरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र के विकास में शहरों के संसाधनों को मजबूत करने में लगे हैं।

    Hero Image
    सीएम हेमंत ने 289 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटो- एक्स)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियों का सिलसिला एक बार फिर चल पड़ा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशानिर्देश में राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं। मंगलवार को इसी क्रम में नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के तहत प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित द्वितीय तल सभागार में 289 अभ्यर्थियों की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हमें ये विश्वास है कि आप अपने मेहनत से आगे भी कामयाबी हासिल करेंगे। संकल्प लें कि व्यवस्था के किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा के साथ काम करेंगे और सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाएंगे।

    उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के साथ हुआ था, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किए जा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र के विकास में शहरों के संसाधनों को मजबूत करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते है। इसी कड़ी में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। सरकार राज्य के विकास प्रति समर्पित हैं और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमलोग कदम बढ़ा चुके हैं।

    हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान लक्ष्य

    उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आज झारखंड झारखंड के विकास में सभी जनकल्याण के विचारों को सार्थक करने की शपथ लें। हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान हो, ये आपका लक्ष्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है। युवाओं को रोजगार दिलाना, उनके उज्जवल भविष्य की सोच के साथ मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में हमलोग काम कर रहे हैं।

    जनहित के इरादों को साकार करने में भूमिका

    नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आखों में सुनहरी चमक लेकर अभ्यर्थी उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ा रहे हैं। शहरीकरण दिनोंदिन तेजी से बढ़ रहा है। बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहरों की तरफ आ रहे हैं। शहरों के संसाधन को हम मजबूत कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा, हम शहरों के विकास के मानकों के आधार पर अपने निकायों को संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं। हेमंत सरकार ने नियुक्तियों का कारवां शुरू कर दिया है। सरकार के जनहितकारी इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका एक अधिकारी और कर्मचारी के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है।

    नगर विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध: मुख्य सचिव

    मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि नगर के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है । राज्य की एक चौथाई आबादी शहरों में निवास करती है। शहरी क्षेत्र राज्य के विकास का चेहरा होता है। निकाय क्षेत्रों में संसाधन की चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आजीविका की तलाश में शहर आते हैं, जिससे शहरों की भौगोलिक संरचना चुनौती के रूप में उभरती है। अर्बन एरिया में टेक्निकल लोगों की आवश्यकता है।

    सीएस ने कहा कि पहले झारखंड में टाउन प्लानर की भी नियुक्ति होती थी, लेकिन पहली बार सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति वर्तमान सरकार में हो रही है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा इस वर्ष नियुक्तियां शुरू हो गई हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

    इन पदों पर बहाली, वरीय अधिकारी रहे मौजूद

    कार्यक्रम में गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक एवं विधि सहायक के पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें गार्डेन अधीक्षक के नौ, वेटनरी ऑफिसर के आठ, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42, राजस्व निरीक्षक के 174 एवं विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

    इससे पहले विभाग में विभिन्न पदों पर 491 अभ्यर्थियों की नियुक्ति जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, निदेशक सुडा अमित कुमार,अपर सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session: झारखंड में बजट सत्र को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, सभी विभागों तक पहुंचा स्पीकर का नया आदेश

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर लगा प्रतिबंध, हेमंत सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

    comedy show banner
    comedy show banner