झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया एक हजार का हर्जाना, अमित शाह टिप्पणी मामले की टाल रहे सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी मामले में कोर्ट ने यह दिया है। दरअसल पिछली कई सुनवाई से उनकी तरफ से समय की मांग की जा रही थी जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। उनकी ओर से अदालत से समय की मांग की गई थी, जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। पिछले कई सुनवाई से उनकी ओर से समय की मांग की जा रही थी।
अमित शाह पर राहुल की टिप्पणी का मामला
बता दें कि राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। राहुल गांधी ने दिल्ली के अधिवेशन में कहा था कि भाजपा में हत्या का आरोपित भी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है। जिसको लेकर चाईबासा कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराई गई है। अदालत में इस मामले में राहुल गांधी पर पीड़क कार्यवाही नहीं की अवधि को बढ़ा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।