Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया एक हजार का हर्जाना, अमित शाह टिप्‍पणी मामले की टाल रहे सुनवाई

    Updated: Fri, 17 May 2024 02:36 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्‍पणी मामले में कोर्ट ने यह दिया है। दरअसल पिछली कई सुनवाई से उनकी तरफ से समय की मांग की जा रही थी जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची।  झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। उनकी ओर से अदालत से समय की मांग की गई थी, जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। पिछले कई सुनवाई से उनकी ओर से समय की मांग की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह पर राहुल की टिप्‍पणी का मामला

    बता दें कि राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। राहुल गांधी ने दिल्ली के अधिवेशन में कहा था कि भाजपा में हत्या का आरोपित भी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है। जिसको लेकर चाईबासा कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराई गई है। अदालत में इस मामले में राहुल गांधी पर पीड़क कार्यवाही नहीं की अवधि को बढ़ा दिया है।

    ये भी पढ़ें: 

    Alamgir Alam: आलमगीर आलम क्या खुद ही दे देंगे इस्तीफा? जाने क्या है कांग्रेस का नया गेमप्लान

    हाथ में आयुष्मान कार्ड फिर भी खरीद रहे हजारों की दवा, क्‍यों लोगों को नहीं मिल रही नि:शुल्‍क इलाज की सेवा?