Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election Result: हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा, कहा- 'आने वाले दिनों में...'

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:25 AM (IST)

    झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर झामुमो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में I.N.D.I.A. गठबंधन ने 56 सीटें और भाजपा गठबंधन को केवल 24 सीटें मिली हैं। झामुमो को मिली जीत के बाद झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने JMM को जीत की बधाई दी है।

    Hero Image
    झारखंड में झामुमो की जीत पर बोले असम सीएम

    एएनआई, गुवाहाटी। झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की हार के बाद इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। वो झारखंड चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाए गए थे। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके JMM और उसके सहयोगी दलों को शानदार जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही झारखंड चुनाव में मिली हार को व्यक्तिगत रूप से दुखद बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने लोगों का अथक प्रयास देखा

    असम सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो। मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया। हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा।'

    शनिवार को खुद बनाए गए एक वीडियो में हिमंत ने कहा कि झारखंड में विफल होने का मतलब यह नहीं है कि वह हार मान लेंगे। हम अपने उद्देश्य में भले ही सफल नहीं हुए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपना काम छोड़ दें।

    घुसपैठ के मुद्दे पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा

    असम सीएम ने कहा कि हमने झारखंड के लोगों से मुलाकात की है। मेरा अब भी मानना ​​है कि घुसपैठ की समस्या आने वाले दिनों में काफी नुकसान पहुंचा सकती है। मैं झारखंड सरकार से अनुरोध करूंगा कि घुसपैठियों को बाहर निकालना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार इसका पालन करेगी।

    बांग्लादेशी घुसपैठ पर केंद्रित रहा प्रचार

    बता दें कि झारखंड चुनाव में बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों ने चुनाव प्रचार को बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रित रखा। असम सीएम ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर इसे लेकर कानून बनाने की बात भी कही, लेकिन झारखंड की जनता ने इन सभी मुद्दों को नकार दिया। जनता ने एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार को चुना।

    झारखंड की जनता ने सीएम सोरेन पर जताया विश्वास

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी दलों ने 22 सीटें जीतीं। JMM के सहयोगियों में, कांग्रेस ने 16 सीटें, राजद ने चार सीटें और CPI-ML ने दो सीटें जीतीं। वहीं भाजपा ने 21 सीटें जीतीं, और उसके सहयोगी AJSU, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और JD-U ने एक-एक सीट जीती।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Election Result: झारखंड में 50 फीसदी से ज्यादा नए विधायकों के दामन दागदार, 41 पर दर्ज हैं अपराधिक मामले

    Jharkhand Election Result: चंपई और बाबूलाल मरांडी भी नहीं लौटा पाए आदिवासियों का विश्वास, ST आरक्षित सीटों पर BJP एक पर सिमटी