Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सरकारी स्कूलों के लिए नया हॉलिडे कैलेंडर जारी, गर्मियों की छुट्टी में बदलाव; यहां देखें LIST

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 03:26 PM (IST)

    झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए संशोधित एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी की है। गर्मी की छुट्टियों में बदलाव किया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति क लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के लिए वर्ष -2025 की संशोधित एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी की है।

    पहले एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका 24 दिसंबर को जारी की गई थी। उसमें आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में गर्मी की छुट्टी 22 मई से दो जून तक निर्धारित थी। अब गर्मी की छुट़्टी 22 मई से चार जून तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संशोधित अवकाश तालिका सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 62 दिनों का अवकाश रहेगा।

    समय से पहले स्कूल की कर दी छुट्टी

    बता दें कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में लापरवाही के अनेकों मामले आए दिन सामने आते हैं। इस तरह का एक ताजा मामला सिमडेगा से सामने आया है। 

    दरअसल सिमडेगा में जलडेगा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरकारी आदेशों को दरकिनार कर समय से पहले बच्चों को छुट्टी देने का मामला प्रकाश में आया है।

    इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक मुक्ति प्रकाश सोरेंग से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को 9वीं और 10वीं के कुल 18 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    वहीं, सभी शिक्षक के घर चले जाने के कारण बच्चों की 2:20 बजे ही छुट्टी कर दी गई। स्कूल की छुट्टी करने के बाद शिक्षक खुद भी घर चले गए।

    इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा से भी बातचीत की गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि समय से पहले बच्चों को छुट्टी देकर घर चले जाना गलत है। विभाग की तरफ से इसकी जांच की जाएगी। वहीं, दोषियों पर इस मामले में कार्रवाई भी होगी।

    स्कूलों को मिला था यह निर्देश

    • विदित हो कि सरकारी आदेश के अनुसार, 7 से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया था।
    • हालांकि, इस दौरान जारी आदेश में वर्ग-9 से वर्ग-12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित करने को कहा गया था।
    • उपरोक्त अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों सहित) को एक खास निर्देश भी दिया गया था।
    • शिक्षकों से साफ कहा गया था कि वे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर यू-डाइज 2024-25, बच्चों के अपार आईडी जेनेरेशन और सर्वे आदि से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला... स्कूल पहुंची जांच टीम, प्रिंसिपल रूम सील; यहां जानें अब तक क्या क्या हुआ?

    झारखंड के गजब स्कूल! 199 विद्यालयों में 398 शिक्षक, स्टूडेंट एक भी नहीं