Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand School: झारखंड के गजब स्कूल! 199 विद्यालयों में 398 शिक्षक, स्टूडेंट एक भी नहीं

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:50 AM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडायस) प्लस की वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश के 199 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है। इन स्कूलों में 398 शिक्षक बहाल हैं। इसके अलावा राज्य के स्कूलों में औसत पांच शिक्षक हैं कार्यरत राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत सात है।

    Hero Image
    बिना बच्चों के चल रह 199 स्कूल

    नीरज अम्बष्ठ, रांची। Jharkhand School: प्रदेश के स्कूलों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में 199 ऐसे स्कूल हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है। हैरानी की बात यह है कि इन स्कूलों में 398 शिक्षक बहाल हैं। स्पष्ट है कि ये सभी शिक्षक बिना पठन-पाठन कराए वेतन ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडायस) प्लस की वर्ष 2023-24 की हालिया रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। हालांकि कुल 44,475 स्कूलों की तुलना में जीरो नामांकन वाले स्कूलों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है। फिर भी इन स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन या नियुक्ति होना सवाल उठाता है।

    यूडायस प्लस-2023-24 की रिपोर्ट में स्कूलों को लेकर जारी किए गए आंकड़े

    • राज्य में संचालित कुल स्कूलों में 1.8 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं, जहां दस या इससे कम संख्या में बच्चे नामांकित हैं।
    • 20 से कम बच्चों वाले स्कूलों की संख्या 6.8 प्रतिशत है।
    • राज्य में 8,353 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक-एक शिक्षक ही कार्यरत हैं। ऐसे स्कूलों में 4,10,199 बच्चे नामांकित हैं।
    • इस तरह, इन स्कूलों में औसत 49 बच्चों पर एक शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे स्कूलों में एक ही शिक्षक सभी विषय पढ़ाते हैं।

    झारखंड के स्कूलों में औसत पांच शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत सात है जो झारखंड से अधिक है। झारखंड के स्कूलों में औसत 161 विद्यार्थियों का नामांकन होता है। यह राष्ट्रीय औसत 169 है, जो झारखंड से थोड़ा अधिक है।

    बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष यह रिपोर्ट स्कूलों द्वारा फीड किए गए आंकड़ों के आधार पर जारी करता है। इस बार सामान्य तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई हैं।

    कितने प्रतिशत स्कूलों में कितना नामांकन

    नामांकित बच्चों की संख्या स्कूलों का प्रतिशत
    10 या इससे कम 1.8%
    11-20 5.0%
    21-30 8.3% 
    31-40 10.0%
    41-50 8.8% 
    51-60 7.4%
    61-70 5.8%
    71-80 4.6%
    81-90 3.9%
    91-100 3.2%

    झारखंड में स्कूलों की संख्या और शिक्षकों का अनुपात

    • कुल स्कूल: 44,475
    • कुल नामांकन: 71,43,255
    • कुल शिक्षक: 2,06,591
    • छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर): 35

    जमशेदपुर: ग्रेड फोर में प्रोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची जारी

    जिला शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेड फोर में प्रोन्नत होने वाले 295 शिक्षकों की सूची जिला प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब इन शिक्षकों का काउंसिलिंग कर नए स्कूल में स्थानांतरण होना है। काउंसिलिंग का कार्य 11 जनवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में होगी। इसकी विस्तृत सूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग सुबह 10 से 12, स्नातक प्रशिक्षित कला के शिक्षकों की काउंसिलिंग दोपहर 12 से तीन बजे तक, स्नातक प्रशिक्षित भाषा एवं उर्दू शिक्षकों की काउंसिलिंग शाम चार बजे से निर्धारित की गई है।

    वेबसाइट पर विभिन्न स्कूलों में संकाय वार रिक्ति की सूची को भी अपलोड कर दिया गया है। इस रिक्ति के अनुसार ही शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।

    ये भी पढ़ें

    IIT-ISM में विदेशी नागरिकों के लिए फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, 1.59 लाख तक मिलेगी सैलरी

    Jharkhand School Teacher: झारखंड में शिक्षकों की छुट्टी पर रोक, रोज आना होगा स्कूल; सामने आई ये वजह

    comedy show banner
    comedy show banner