Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: कांग्रेस कमेटी के गठन में देरी की वजह आई सामने, अब इस आधार पर जारी होगी नई लिस्ट

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:07 AM (IST)

    झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन का काम लगभग पूरा हो चुका था इस बीच अचानक तत्कालीन प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को झारखंड से हटाकर दूसरे राज्य की जिम्मेदारी दे दी गई। इसकी वजह से कमेटी के गठन का काम अटक गया। अब एक बार फिर सक्रिय चेहरों की पहचान की जा रही है। इस महीने कमेटी तैयार हो सकती है।

    Hero Image
    इस महीने जारी हो सकती है झारखंड कांग्रेस कमेटी की लिस्ट

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कमेटी में कुछ और नए चेहरे जुड़ेंगे, जिनमें अनुसूचित जाति और ओबीसी समुदाय के लोगों के जुड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। नई कमेटी अपेक्षाकृत छोटी हो सकती है। इसको लेकर गतिविधियां तेजी से चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्रिय चेहरों को मिलेगी जगह

    • सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अपने दौरे के क्रम में सभी जिलों में और प्रदेश स्तर पर सक्रिय चेहरों की पहचान कर रहे हैं, ताकि कमेटी के विस्तारीकरण पर कहीं से कोई सवाल न उठे।
    • झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर काम लगभग पूर्ण हो चुका था, लेकिन इसी बीच तत्कालीन प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को झारखंड से हटाकर अन्य राज्य की जिम्मेदारी दे दी गई।

    गुलाम अहमद मीर को हटाने की वजह से बिगड़ा गणित

    गुलाम अहमद मीर को झारखंड से हटाए जाने की वजह से पूरा समीकरण गड़बड़ हो गया और कमेटी का गठन टल गया। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने अपने-अपने स्तर से लोगों की पहचान कर ली है और माना जा रहा है कि शीघ्र ही कमेटी का अंतिम स्वरूप सभी के सामने होगा।

    सौ सदस्यों के आसपास रहेगी संख्या

    कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव आदि तमाम पदों पर नेताओं-कार्यकर्ताओं का चयन होगा और इस प्रकार लगभग सौ लोगों की कमेटी बनकर तैयार होगी। अभी तक जो भी कमेटी बनी है, उसमें सदस्यों की संख्या सवा सौ के आसपास रही है।

    इस बार अपेक्षाकृत छोटी कमेटी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सचिव स्तर के पदों में कुछ कमी की जा सकती है। उपाध्यक्षों की संख्या भी पहले से कम हो सकती है।

    आदित्यपुर :निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्येक वार्ड में खड़ा करेगी प्रत्याशी

    सरायकेला-खरसांवा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में रेलवे मैदान स्थित सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में आसन्न निकाय व पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के पदाधिकारी एवं प्रमुख कांग्रेसियों के साथ रणनीतियों पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से आदित्यपुर सरायकेला व कपाली नगर निकाय चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने पर सहमति जताई गई।

    संबंधित निकायों के सभी वार्डों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उतारने पर विचार किया गया। मौके पर अंबुज ने कहा कि सभी निकाय एवं पंचायत क्षेत्र से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    झारखंड कांग्रेस में कौन है 'विभीषण'? BJP को इन नेताओं से मिल रही मदद; बड़े नेता ने बताई अंदर की बात

    Jharkhand: कुर्मी समुदाय को आदिवासी घोषित करने का मामला, हेमंत सरकार ने बिहार और केंद्र से पूछ दिया अहम सवाल